नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच इंडिया ने जीता था तो वहीं, दूसरे मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद एक ऐसे अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत है, जो टीम में जसप्रीत बुमराह का साथ देता हुआ नजर आए.
इस सब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए नेशनल टीम में वापसी की चर्चाएं तेज हो गई है. इन चर्चाओं के बीच मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरा है. शमी ने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से अपने विरोधियों को पस्त कर दिया है.
बंगाल ने चंडीगढ़ को 3 रनों से हराया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को बंगाल और चंडीगढ़ के बीच खेला गया. इस मैच में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही बंगाल ने 3 रनों से मैच जीत लिया.
शमी ने खेली 32 रनों की तूफानी पारी इस मैच में मोहम्मद शमी ने अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने बल्ले के साथ आतिशी पारी खेलते हुए 17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान शमी का स्ट्राइक रेट 188.24 का रहा. भारतीय पेसर ने बल्ले के साथ प्वाइंट्स के ऊपर से कट शॉट खेल एक बेहतरीन छक्का मारा, जिसे देख उनके फैंस हैरान रह गए. बल्ले के अलावा शमी ने गेंद से 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
इसके साथ ही शमी ने अपने सभी फैंस को बता दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है. वह ऑस्ट्रेलिया में गेंद के अलावा बल्ले से भी धमाल मचा सकते हैं.