नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटटेटर संजय मांजरेकर पर बुरी तरह से भड़क गए हैं. मांजरेकर ने आईपीएल निलामी से पहले टिप्पणी की थी कि गुजरात टाइटन्स के पूर्व गेंदबाज शमी की संभावित मूल्य में गिरावट आएगी. इस टिप्पणी के बाद शमी ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर मांजरेकर की कड़ी आलोचना की है.
संजय मांजरेकर पर भड़के मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी ने संजय मांजरेकर की इस टिप्पणी का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. शमी ने गुरुवार, 21 नवंबर की सुबह एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि मांजरेकर को अपना ज्ञान अपने पास ही रखना चाहिए और भविष्य के लिए बचाकर रखना चाहिए.
मोहम्मद शमी इंस्टाग्राम स्टोरी (Mohammed Shami Instagram)
शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बाबा की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी? किसी को भविष्य जानना हो तो सर से मिले'.
शमी की IPL कीमत में आएगी गिरावट बता दें कि इससे पहले, संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर भविष्यवाणी की थी कि हाल के दिनों में चोट के इतिहास के कारण शमी की कीमत में गिरावट आएगी. शमी हाल ही में टखने की चोट के कारण एक साल के ब्रेक के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद शमी को सर्जरी करानी पड़ी थी.
संजय मांजरेकर ने मंगलवार, 19 नवंबर को स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, 'टीमों की दिलचस्पी निश्चित रूप से होगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते हुए - और इस हालिया चोट को ठीक होने में काफी समय लगा - सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता रहती है. अगर कोई फ्रैंचाइजी भारी निवेश करती है और फिर उसे बीच सीजन में खो देती है, तो उनके विकल्प सीमित हो जाते हैं. इस चिंता के कारण उनकी कीमत में गिरावट आ सकती है'.