हैदराबाद : टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया ने गुरुवार को मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली. इसके बाद भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐलान किया था कि वह अपने होम टाउन हैदराबाद पहुंचने पर एक और विक्ट्री परेड निकालेंगे. सिराज शुक्रवार शाम हैदराबाद पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद उन्होंने विजयी परेड निकाली.
सिराज की विक्ट्री रैली
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर हजारों फैंस ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सिराज खुली छत वाली कार पर सवार हो गए और हजारों फैंस की भीड़ के बीच उन्होंने अपनी विक्ट्री परेड शुरू की. सिराज इस परेड ने गुरुवार को मुंबई में हुई टीम इंडिया की विक्ट्री परेड की याद दिला दी. सिराज की इस पेरड में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ गया. अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस में होड़ मच गई.
फैंस ने अपने चैंपियन खिलाड़ी के सम्मान में इस विजय रैली का आयोजन किया. हैदराबाद में सिराज के सम्मान में यह विजय रैली शाम साढे 6 बजे से सरोजिनी देवी नेत्र अस्पताल से शुरू हुई और मेहदीपट्टनम से होते हुए हैदराबाद के ईदगाह मैदान तक गई. इस दौरान सड़क के दोनों ओर भी बड़ी संख्या में मौजूद फैंस ने विश्व विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया. सिराज को फैंस के साथ लहरा दो सॉन्ग गाते हुए भी देखा गया.