दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली की तारीफ में बांधे पुल, कही ये बड़ी बात - मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने भारत के स्टार बैटर विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान विराट के बारे में बात की है.

Virat Kohli
विराट कोहील

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2024, 12:14 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कोहली की तारफी करते हुए उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अगल करारा दिया है. विराट इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा हैं. ऐसे में रिजवान का कोहली को लेकर बयान आना बड़ी बात हैं.

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, 'विराट कोहली प्रदर्शन कर रहे हैं और अपना औसत बढ़ा रहे हैं, लेकिन वह उस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं. क्योंकि केवल औसत खिलाड़ी ही अपना औसत देखते हैं, लेकिन कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी टीम को देखते हैं. उनकी तहर मेरा भी ध्यान होता है कि मैं टीम के लिए खेलू'. उन्होंने ये बयान बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान दिया है.

विराट कोहली अहम मैचों में पाकिस्तान के सामने भारत की ओर से एक दीवार की तरह मैदान पर खड़े हो जाते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस आते हैं. उन्होंने 2022 टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम को अकेले अपने दम पर धूल चटा दी थी. इस मैच में विराट के हारिस रऊफ को लगाए गए 2 धमाकेदार छक्कों ने मैच का रुख बदल दिया था. इसके बाद कोहली ने अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर मैच भारत की झोली में डाल दिया था. रिवाजन इन सभी मैचों में विकेट के पीछे से अक्सर कोहली को खेलते हुए देखते रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 15 साल, भावुक वीडियो पोस्ट कर किया फैंस का धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details