दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोदी 3.0 सरकार में मनसुख मंडाविया बने खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर की छुट्टी - PM Modi third term - PM MODI THIRD TERM

Mansukh Mandaviya Sports Minister : कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका निभाने वाले मनसुख मंडाविया को पीएम नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में अनुराग ठाकुर की जगह भारत का नया खेल मंत्री बनाया गया है. पढे़ं पूरी खबर.

Mansukh Mandaviya and Anurag Thakur
मनसुख मंडाविया और अनुराग ठाकुर (ANI Photo)

By PTI

Published : Jun 10, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 9:24 AM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के 2021 में चरम पर होने के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका निभाने वाले मनसुख मंडाविया को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में अनुराग ठाकुर की जगह भारत का नया खेल मंत्री नियुक्त किया गया.

मंडाविया (52 वर्ष) ने गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी ललित वसोया को 3.83 लाख मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय के अलावा मंडाविया को सोमवार को घोषित नए मंत्रिमंडल में रसायन और उर्वरक मंत्रालय का भी प्रभार दिया गया.

मंडाविया को 2021 के मध्य में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जब देश कोविड-19 संकट से जूझ रहा था. उस समय उन्होंने डॉ हर्षवर्धन की जगह ली थी जिन्हें फेरबदल के तहत मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया था.

मंडाविया के मंत्रालय को तब ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने और कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम की देखरेख का काम सौंपा गया था. नई सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय जेपी नड्डा को दिया गया है.

हाल ही में संपन्न चुनाव मंडाविया का पहला लोकसभा चुनाव था. उनका जन्म एक जून 1972 को भावनगर में हुआ था. गुजरात से राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत होने से पहले उन्होंने 2002 में भावनगर जिले की पालीताना विधानसभा सीट से विधायक के रूप में जीत हासिल की थी.

निवर्तमान खेल मंत्री ठाकुर लगातार तीसरी मोदी सरकार से हटाए गए 37 मंत्रियों में शामिल थे. ठाकुर 7 जुलाई 2021 से इस पद पर थे और करीब तीन साल तक खेल मंत्री रहे. उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. फेरबदल के बाद किरेन रीजीजू से मंत्रालय संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद टोक्यो खेलों में रिकॉर्ड 7 पदक जीते.

खेल मंत्री के रूप में ठाकुर के कार्यकाल के दौरान भारत ने पहली बार 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए एक महत्वाकांक्षी दावेदारी शुरू करने की भी शुरुआत की.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 11, 2024, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details