नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवॉर्ड के दौरान का है, जहां एंकर के एक सवाल पर मार्श जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मार्श बता रहे हैं कि उन्हें किससे डर लगता है और उन्हें कौन रात में सपनों में आकर तंग कर रहा है.
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किसी भी बल्लेबाजों को धूल चटा सकते हैं. उनकी आग उगलती गेंदों के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज टिक नहीं पाते हैं. ऐसे में मिशेल मार्श भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने मार्श को कई मैचों में अपना शिकार बनाया है. ऐसे में मार्श को बुमराह की गेंदबाजी डर लगता है.
जसप्रीत बुमराह ने उड़ाईं मिशेल मार्श की नीदें जसप्रीत बुमराह की वजह से अब वह अपने भतीजे से भी डरने लगे हैं. उनका भतीजा सिर्फ 4 साल का है, वह जसप्रीत बुमराह के एक्शन में बॉलिंग करते हैं, जिसे देखकर मार्श अक्सर डर जाते हैं. उनको सपनों में भी जसप्रीत बुमराह डराते हैं. इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है.
मार्श ने अवॉर्ड शो के दौरान कहा, 'मेरा चार साल का भतीजा एक दिन मैं उसके साथ घर में क्रिकेट खेल रहा था, तब वह जसप्रीत बुमराह के एक्शन में गेंदबाजी करने के लिए आया. उसके बाद मुझे बुमराह के बुरे सपने आने लग गए'.
मिशेल मार्श को जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 3 बार आउट किया है. इसके साथ ही मार्श वनडे क्रिकेट में बुमराह का 2 बार शिकार बने हैं. इन आंकड़ों से अलग देखें तो जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं, उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी परेशान किया था.