सूरत :आज जहां छोटे-छोटे बच्चे फोन के आदी हो चुके हैं और फोन से दूर नहीं रह पाते हैं. वहीं,गुजरात के सूरत शहर में लिटिल पावर लिफ्टर ने सबको चौंका दिया है. आपको भी जानकर हैरानी होगी कि यति जेठवा नाम के 6 साल का एक बच्चा 80 किग्रा तक वजन उठा लेता है. यति कक्षा एक में पढ़ता है और वेटलिफ्टिंग में अब तक 17 से ज्यादा मेडल जीत चुका है उसको यह प्रशिक्षण उसके पिता ने दिया है. यति के पिता एक जिम ट्रेनर हैं और माता शिक्षिका हैं. यति बड़ा होकर वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाना चाहता है.
यति के पिता ने बताया कि जब वह दो साल का था तो वह उसे जिम लेकर जाते थे तभी यति कि तभी अचानक यति की दिलचस्पी जिम में पड़े पावरलिफ्टिंग उपकरणों में हो गई. उसकी रुचि देखकर मैंने धीरे-धीरे उसे पॉवरलिफ्टिंग का प्रशिक्षण देना शुरू किया. पहले मुझे नहीं पता था कि वह इतना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. आज वह 6 साल का है और उसका वजन 27 किलो है लेकिन, जब भी वह किसी टूर्नामेंट में जाता हैं तो अच्छे-अच्छे पावरलिफ्टर भी उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं. यति आसानी से 80 किलो वजन उठा लेता है.