दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत को मिला भविष्य का पावरलिफ्टर, 6 साल की उम्र में उठा लेता है 80 किलो वजन

गुजरात के सूरत में केवल 6 साल का एक बच्चा ओलम्पिक बारबर्ल और भारी प्लेटों के साथ पावरलिफ्टिंग कर रहा है. आज के डिजिटल युग में बच्चे घर में रहकर सिर्फ फोन तक सीमित हो जाते हैं. ऐसे में यह नन्हा अभी से पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र मे नाम बनाने मे लग गया है. पढें पूरी खबर.....

यति जेठवा
यति जेठवा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 3:38 PM IST

सूरत :आज जहां छोटे-छोटे बच्चे फोन के आदी हो चुके हैं और फोन से दूर नहीं रह पाते हैं. वहीं,गुजरात के सूरत शहर में लिटिल पावर लिफ्टर ने सबको चौंका दिया है. आपको भी जानकर हैरानी होगी कि यति जेठवा नाम के 6 साल का एक बच्चा 80 किग्रा तक वजन उठा लेता है. यति कक्षा एक में पढ़ता है और वेटलिफ्टिंग में अब तक 17 से ज्यादा मेडल जीत चुका है उसको यह प्रशिक्षण उसके पिता ने दिया है. यति के पिता एक जिम ट्रेनर हैं और माता शिक्षिका हैं. यति बड़ा होकर वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाना चाहता है.

यति के पिता ने बताया कि जब वह दो साल का था तो वह उसे जिम लेकर जाते थे तभी यति कि तभी अचानक यति की दिलचस्पी जिम में पड़े पावरलिफ्टिंग उपकरणों में हो गई. उसकी रुचि देखकर मैंने धीरे-धीरे उसे पॉवरलिफ्टिंग का प्रशिक्षण देना शुरू किया. पहले मुझे नहीं पता था कि वह इतना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. आज वह 6 साल का है और उसका वजन 27 किलो है लेकिन, जब भी वह किसी टूर्नामेंट में जाता हैं तो अच्छे-अच्छे पावरलिफ्टर भी उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं. यति आसानी से 80 किलो वजन उठा लेता है.

यति के पिता ने आगे बताया कि वह शुद्ध शाकाहारी है. ऐसा कहा जाता है कि कम उम्र में पावर लिफ्टिंग करने से हाइट नहीं बढ़ती, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर सही ट्रेनिंग दी जाए तो कुछ भी संभव है. मुझे लगता है कि मेरा बेटा एक महान वेटलिफ्टर बनेगा. वह हर दिन 2 घंटे जिम में ट्रेनिंग और वर्क आउट करता हैं और अपनी उम्र के हिसाब से वह 9वीं श्रेणी में आता हैं.

यति ने बताया कि उन्हें पावरलिफ्टिंग बहुत पसंद है, वह स्कूल से आने के बाद हर दिन 2 घंटे पावरलिफ्टिंग करते हैं और उन्हें अपनी डाइट का भी ख्याल रखना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : केन विलियम्सन के बल्ले ने फिर उगली आग, पिछली 10 पारियों में ठोका छठा शतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details