नई दिल्ली: भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी इन दिनों खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत के कई ऐसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो लगभग गुमनामी में छिप गए हैं. एक ओर जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज लगातार फ्लॉप साबित हो रहे तो वहीं, दूसरी और वो खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं, जो आईपीएल 2025 के ऑक्शन में भी अनसोल्ड रह गए.
जी हां, हम बात कर रहे हैं, भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की. पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मयंक अग्रवाल इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया. इसके बाद आईपीएल ऑक्शन में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. मयंक भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मयंक को भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था.
मयंक अग्रवाल ने ठोका शतक
अब उन्होंने एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में वह लगातार तीन मैचों में शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने इसके साथ ही उन लोगों को सीधा मैसेज दिया है, जिन्होंने उन पर भरोसा नहीं जताया है. आज विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मैच में कर्नाटक और हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 112 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों के साथ 124 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया है.