नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशाने क्रिकेट में अपने अजीबोगरीब फील्डिंग सेट को लेकर चर्चा में हैं. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान कुछ अजीबो-गरीब दृश्य देखने को मिले. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए और फैंस उस पर टिप्पणी भी कर रहे हैं.
लाबुशेन ने इस मैच में फील्डर को अंपायर ने ठीक से सेट किया, जिसे देखकर अंपायर भी हैरान रह गए. इससे मैदान पर कुछ देर के लिए मजेदार माहौल बन गया. लाबुशाने के फील्डिंग सेटअप पर सभी हंस पड़े. तुरंत ही फील्डर ने अपनी पोजीशन थोड़ी सी शिफ्ट की और गेंदबाजी जारी रखी. यह किस्सा ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield Cricket) टूर्नामेंट में हुआ.
ऑस्ट्रेलियाई घरेलू लीग का मैच क्वींसलैंड-वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Queensland Bulls vs Western Australia) के बीच खेला गया. खेल के पहले दिन 66वां ओवर फेंकने के लिए क्वींसलैंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे मार्नस लाबुशाने को गेंद मिली. उन्होंने अपने एक साथी को बुलाया और उसे अंपायर के ठीक पीछे फील्डिंग में खड़ा कर दिया.