चेन्नई : चेन्नई के एक निजी शिक्षण संस्थान में पेरिस ओलंपिक में 2 कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय एथलीट मनु भाकर के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की ओर से मनु भाकर को 2 करोड़ 7 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई. इसके बाद मनु भाकर ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए.
मनु भाकर ने छात्रों के सवालों के जवाब के साथ उनके साथ डांस भी किया. मनु भाकर की काला चश्मा गाने पर डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसमें मनु भाकर ने स्टूडेंट के साथ शानदार डांस किया जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. डांस के बाद मनु ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए.
विनेश फोगाट को बताया योद्धा
विनेश फोगाट के बारे में बात करते हुए मनु भाकर ने कहा, 'वह मेरी बड़ी बहन की तरह हैं, मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं और वह मुझसे बड़ी हैं. मैंने उन्हें हमेशा एक योद्धा के रूप में देखा है. वह सभी कठिनाइयों को पार करने में सक्षम हैं. मैंने उन्हें ठीक होते देखा है. वह आगे भी बेहतर होती रहेंगी.
बड़े सपने देखकर बड़े लक्ष्य हासिल होते हैं
मंच पर विद्यार्थियों के बीच बोलते हुए मनु भाकर ने कहा, 'अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप बड़ी चीजें हासिल कर सकते हैं, आप बड़े सपने देखकर बड़े लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. हमें असफल होने पर भी हार नहीं माननी चाहिए. मैंने अपने स्कूल के दिनों से ही प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था. हमें पहले घर और फिर स्कूल में सहयोग की जरूरत होती है, जो मुझे मिला.
दुनिया घूमना चाहते हैं तो खेल चुनें
मनु ने आगे कहा, सामान्य तौर पर नौकरी के बहुत से अवसर हैं, सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर ही नहीं, उससे भी आगे बहुत से रोजगार के अवसर हैं, खासकर खेल के क्षेत्र में, जो लोग दुनिया भर में घूमना चाहते हैं, उन्हें खेल के क्षेत्र को चुनना चाहिए, मैंने आधी दुनिया घूमी है.
मैंने अंग्रेजी बाद में सीखी
मनु ने कहा, अपनी पारिवारिक स्थिति पर शर्मिंदा न हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां से आते हैं, मैं अंग्रेजी नहीं बोलती, मुझे बहुत सी चीजें नहीं आती थीं, मैंने बाद में सीखा. जब मैंने टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया तो मैं बहुत घबराई हुई थी. मुझमें आत्मविश्वास नहीं था. एक समय ऐसा आया जब इसे छोड़ना पड़ा और जीतना पड़ा. मैं कई असफलताओं के कारण ही सफल हो पाई हूं.