हल्द्वानी: उत्तराखंड में इन दिनों 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है. आज राष्ट्रीय खेलों का 5वां दिन है. इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में महिला खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई. महिला खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल में महाराष्ट्र की महिला टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, जबकि ओडिशा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे.
महाराष्ट्र की टीम ने ओडिशा को 31-28 से दी मात:हल्द्वानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित महिला खो-खो प्रतियोगिता में सेमीफाइनल जीतकर महाराष्ट्र और ओडिशा की महिला टीम फाइनल में पहुंची थी. शनिवार को आज दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल में महाराष्ट्र की टीम ने ओडिशा को 31-28 से मात दी है. महाराष्ट्र की टीम ने खेल खत्म होने से 1 मिनट 9 सेकंड पहले ही दो अंक से जीत हासिल की है. महाराष्ट्र की खिलाड़ी अश्विनी सिंदर ने सबसे अधिक अंक लिये.