उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

38th नेशनल गेम्स Exclusive: 10 मीटर शूटिंग पुरुष में महाराष्ट्र का जलवा, तीनों मेडल झटके - 38TH NATIONAL GAMES

देहरादून के त्रिशूल शूटिंग रेंज में चल रही शूटिंग की स्पर्धाएं, महाराष्ट्र के पार्थ ने जीता गोल्ड

38TH NATIONAL GAMES
10 मीटर शूटिंग पुरुष में महाराष्ट्र का जलवा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2025, 3:53 PM IST

Updated : Jan 31, 2025, 7:35 PM IST

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों में शुक्रवार को शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल राउंड में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. इस शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर दोनों पार्थ और रुद्रांश, महाराष्ट्र के निशानेबाजों ने जीते. तीसरे नंबर पर सर्विस टीम से खेल रहे महाराष्ट्र के ही खिलाड़ी अंकुश ने जीत हासिल की.

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून की त्रिशूल शूटिंग रेंज में स्पर्धाएं चल रही हैं. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में पार्थ माने ने शानदार प्रदर्शन कर बढ़त बनाए रखी. उन्होंने 12वें और 14वें शॉट में 9.9, 10.0 अंक दर्ज किए. इसके बाद छह शॉट में उन्होंने 10.7 या उससे अधिक अंक हासिल किए. दूसरे स्थान पर रहे रुद्राक्ष पाटिल 20 शॉट के बाद उनसे केवल 0.6 अंक पीछे रहे.

10 मीटर शूटिंग पुरुष में महाराष्ट्र का जलवा (ETV BHARAT)

रुद्राक्ष पाटिल ने अपने अंतिम चार शॉट में 42.2 अंक बनाए, जबकि पार्थ ने 42.4 अंक हासिल किए. तीसरे स्थान पर रहे किरण जाधव पहले चौथे स्थान पर पीछे चल रहे थे, लेकिन 20वें शॉट पर में उन्होंने 10.8 स्कोर किया. वो पदक की दौड़ में आगे हो गए. पंजाब के अर्जुन बाबूता चौथे, दिल्ली के पार्थ मखीजा ने पांचवां स्थान हासिल किया.

महाराष्ट्र के खिलाड़ी (ETV BHARAT)

बता दें पार्थ ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में दोहरा पदक जीता. ईटीवी भारत से खास बातचीत में गोल्ड मेडलिस्ट मार्था ने बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में पार्थ माने ने दोहरा स्वर्ण पदक जीता था. माने ने बताया उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया था. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24-शॉट के फाइनल में 250.7 अंक हासिल किए. चीन के मौजूदा जूनियर एशियाई चैंपियन हुआंग लिवानलिन को 0.7 अंकों से पछाड़ था. पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन पार्थ से पीछे रहे थे. पार्थ अभी 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. उन्होंन चार साल पहले ही शूटिंग शुरू की. उन्होंने स्कूल के समर कैंप से शूटिंग शुरू की थी. जिसके बाद उन्होंने आगे इसे जारी रखा.

पढ़ें-38वें राष्ट्रीय खेल: रोड साइकिलिंग में सर्विसेज ने जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल, गुजरात की मुस्कान ने भी झटका गोल्ड

Last Updated : Jan 31, 2025, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details