दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका भूले तहजीब, मैदान पर ही कप्तान की कर दी ऐसी-तैसी - IPL 2024 - IPL 2024

LSG OWNER SANJEEV GOENKA ANGRY : हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के हाथों मिली जबरदस्त हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका अपना आपा खोते नजर आये. मैच के बाद वह अपनी आईपीएल टीम के कप्तान केएल राहुल और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर से गुस्से में बात करते देखे गये.

LSG OWNER SANJEEV GOENKA ANGERY
केएल राहुल को फटकार लगाते एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 7:41 AM IST

Updated : May 9, 2024, 11:20 AM IST

हैदराबाद: लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) को सनराइजर्स हैदराबाद से मिली शर्मनाक हार के बाद एलएसजी के मालिक भारतीय अरबपति संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल की बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट रूप से संजीव अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल को फटकारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में स्पष्ट है कि एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को कप्तान केएल राहुल के साथ तीखी बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, बातचीत का आडियो सुनायी नहीं दे रहा है. लेकिन इशारों से बातचीत की गर्मी का अंदाजा साफ महसूस किया जा सकता है.

गोयनका राहुल के साथ अपनी एनिमेटेड बातचीत में क्रोधित दिखे जबकि भारतीय क्रिकेट टीम की भी कप्तानी कर चुके केएल राहुल असहाय खड़े थे. जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह कहने लगे कि मैदान पर हार के बाद गोयनका की ओर से इस तरह की बातचीत करना गलत था. खासतौर से जब कैमरे उन पर थे. नेटिजन्स ने कहा कि ये बातचीत बंद कमरे में होनी चाहिए. ज्यादातर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि गोयनका ने जो किया वह सही नहीं था.

यह वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 29211 करोड़ रुपये से अधिक के नेट वर्थ वाले भारतीय कारोबारी संजीव गोयनका लगभग हर मैच में टीम के साथ नजर आते हैं. बुधवार को हैदराबाद में खेले गये मैच में एलएसजी को एसआरएच के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 165/4 का का लक्ष्य दिया था. जिसे हैदराबाद की टीम ने केवल 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया.

इससे पहले हैदराबाद में खेले गये इस मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन यह फैसला उनपर भारी पड़ गया. पावरप्ले की शुरुआत में ही क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टोइनिस आउट हो कर पवेलियन लौट गये. जिससे राहुल पर दबाव बढ़ गया. वह एक बार फिर अपने शेल में चले गए.

एलएसजी के कप्तान दबाव से बाहर आने में असफल रहे और 33 गेंदों पर 29 रन ही बना पाये. उनके धीमे खेल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे पावर प्ले के दौरान एलएसजी ने पावरप्ले में सिर्फ एक चौका लगाया और 27 रन बनाए. हालांकि, बाद में आयुष बदोनी (55*) और निकोलस पूरन (48*) की पारी की बदौलत वह एक सम्मानजनक स्कोर 165/4 तक पहुंचने में सफल रहे.

हालांकि, दूसरी पारी में एसआरएच के सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस सम्मानजनक स्कोर का मजाक बनाते हुए इसे केवल 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. एसआरएच की ओर से हेड ने 89 और अभिषेक ने 75 नाबाद रन बनाकर विपक्षी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 10.2 ओवर शेष रहते मैच जीत लिया.

मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों के बारे में कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. हमने टीवी पर वह बल्लेबाजी देखी है लेकिन वह अवास्तविक थी. हर गेंद बल्ले के बीच में लग रही थी, उनके कौशल को बधाई, उन्होंने छक्का मारने पर बहुत मेहनत की है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : May 9, 2024, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details