हैदराबाद: लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) को सनराइजर्स हैदराबाद से मिली शर्मनाक हार के बाद एलएसजी के मालिक भारतीय अरबपति संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल की बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट रूप से संजीव अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल को फटकारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में स्पष्ट है कि एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को कप्तान केएल राहुल के साथ तीखी बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, बातचीत का आडियो सुनायी नहीं दे रहा है. लेकिन इशारों से बातचीत की गर्मी का अंदाजा साफ महसूस किया जा सकता है.
गोयनका राहुल के साथ अपनी एनिमेटेड बातचीत में क्रोधित दिखे जबकि भारतीय क्रिकेट टीम की भी कप्तानी कर चुके केएल राहुल असहाय खड़े थे. जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह कहने लगे कि मैदान पर हार के बाद गोयनका की ओर से इस तरह की बातचीत करना गलत था. खासतौर से जब कैमरे उन पर थे. नेटिजन्स ने कहा कि ये बातचीत बंद कमरे में होनी चाहिए. ज्यादातर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि गोयनका ने जो किया वह सही नहीं था.
यह वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 29211 करोड़ रुपये से अधिक के नेट वर्थ वाले भारतीय कारोबारी संजीव गोयनका लगभग हर मैच में टीम के साथ नजर आते हैं. बुधवार को हैदराबाद में खेले गये मैच में एलएसजी को एसआरएच के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 165/4 का का लक्ष्य दिया था. जिसे हैदराबाद की टीम ने केवल 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया.
इससे पहले हैदराबाद में खेले गये इस मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन यह फैसला उनपर भारी पड़ गया. पावरप्ले की शुरुआत में ही क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टोइनिस आउट हो कर पवेलियन लौट गये. जिससे राहुल पर दबाव बढ़ गया. वह एक बार फिर अपने शेल में चले गए.