दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप 1983 के स्टार कीर्ति आजाद की प्रचंड जीत, भाजपा के दिलीप घोष को हराया - Lok Sabha Elections Result 2024 - LOK SABHA ELECTIONS RESULT 2024

kirti azad won Lok sabha Election 2024 : वर्ल्ड कप 1983 में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले टीएमसी के बड़े नेता कीर्ति आजाद ने पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट से प्रचड जीत हासिल की. पढे़ं पूरी खबर.

Kirti Azad
कीर्ति आजाद (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 9:13 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : कपिल देव की अगुआई में 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने राजनीति में जोरदार वापसी करते हुए मंगलवार को यहां 2024 लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता दिलीप घोष को हराया.

तृणमूल कांग्रेस की ओर से मैदान पर उतरे आजाद ने मेदिनीपुर के निवर्तमान सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष घोष को 1,37,981 मतों से हराया.

एक अन्य पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गुजरात के यूसुफ पठान ने 5 बार के कांग्रेस सांसद और लोकसभा के निवर्तमान विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी पर पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट पर 85 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना रखी है.

यूसुफ जहां पहली बार राजनीति में भाग्य आजमा रहे हैं तो वहीं आजाद को राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है और वह पहले भी सांसद रह चुके हैं.

भाला फेंक में दो बार के पैरालंपिक चैंपियन देवेंद्र झझारिया को हालांकि राजस्थान की चुरू लोकसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के राहुल कस्वान के खिलाफ 72,737 वोट से हार का सामना करना पड़ा.

दिग्गज हॉकी खिलाड़ी और हॉकी इंडिया के मौजूदा अध्यक्ष दिलीप टिर्की भी बीजू जनता दल की ओर से सुंदरगढ़ सीट पर चुनाव लड़ते हुए हार की कगार पर हैं. वह भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम के खिलाफ 1,36,737 मतों से पीछे चल रहे हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 4, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details