दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में हारे, थाईलैंड ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त - Thailand Open 2024

Lakshya Sen out of Thailand Open 2024 : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 में भारत की चुनौती शुक्रवार को समाप्त हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

Lakshya Sen
लक्ष्य सेन (BWF)

By PTI

Published : Jun 7, 2024, 6:19 PM IST

जकार्ता : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. सेन की हार के साथ ही में शुक्रवार को प्रतियोगिता में भारत की चुनौती समाप्त हो गई.

दुनिया में 14वें नंबर के खिलाड़ी सेन एक घंटे और एक मिनट तक चले मैच में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को कड़ी टक्कर देने के बावजूद 22-24, 18-21 से हार गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच 5 मैचों में यह एंटोनसेन की तीसरी जीत है.

सेन और एंटोनसेन के बीच पहले गेम में काफी करीबी मुकाबला देखने को मिला. डेनमार्क के खिलाड़ी ने 4-0 की बढ़त के साथ शुरूआत की लेकिन सेन ने वापसी करते हुए स्कोर 5-5 से बराबर किया और फिर 15-11 की बढ़त बना ली.

अब वापसी करने की बारी एंटोनसेन की थी. उन्होंने लगातार अंक जीतते हुए स्कोर को 16-16 से बराबर किया. दोनों खिलाड़ी 22 अंक तक लगभग बराबरी पर रहे लेकिन एंटोनसेन ने लगातार 2 अंक बनाकर पहले गेम को 32 मिनट में जीत लिया.

दूसरे गेम में भी कड़ा संघर्ष जारी रहा और दोनों खिलाड़ी एक समय 18-18 की बराबरी पर थे. सेन की गलतियों का फायदा उठाकर डेनमार्क के खिलाड़ी ने लगातार 3 अंक बनाए और मैच जीत लिया.

सेमीफाइनल में एंटोनसेन का मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न से होगा.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details