नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों खराब चल रहा है, जो हमें हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सामप्त हुई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में देखने के लिए मिला. इस सीरीज में रोहित न बल्ले से रन बना पाए और न ही बतौर कप्तान अपनी छाप छोड़ पाए, जिसके चलते भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ गया.
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से कब लेंगे संन्यास रोहित के टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद से ही सवाल उठने लगे हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास कब लेंगे. आपको बता दें कि रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. अब ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रोहित के संन्यास को लेकर बड़ी बात बोली है.
रोहित शर्मा (ANI PHOTO)
श्रीकांत ने रोहित के संन्यास पर दिया बड़ा बयान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा के संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा है कि, 'भारतीय टीम को अब आगे की प्लानिंग करनी होगी. अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि वह खुद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वह सिर्फ वनडे खेलेंगे. वह पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुके हैं. हमें यह ध्यान रखना होगा कि उनकी उम्र भी बढ़ रही है. वह अब जवान नहीं रहे'.
ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत खेलेगी 5 मैचों की सीरीज आपको बता दें कि श्रीकांत का मतलब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से है. दिग्गज क्रिकेटर की माने तो रोहित अगर इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो वो संन्यास ले सकते हैं. अभी तक रोहित शर्मा या फिर बीसीसीआई की ओर से उनके संन्यास के बारे में कोई बात नहीं की गई है.
22 नवंबर से भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच खेलगी और पांच टेस्ट मैचों की ये सीरीज 30 दिसंबर तक चलने वाली है. इस सीरीज की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है लेकिन सीरीज के कुछ मैचों में उनका उपलब्ध होना अभी तय नहीं है.