दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलकाता रेप केस के विरोध में बवाल, साल्ट लेक में पुलिस ने फुटबॉल समर्थकों पर किया लाठीचार्ज, कई घायल - Police lathicharge in salt lake - POLICE LATHICHARGE IN SALT LAKE

Police lathicharge football supporters : कोलकाता रेप केस के विरोध में साल्ट लेक स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन कर रहे ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्च किया है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

police lathicharge football supporters
पुलिस ने फुटबॉल समर्थकों पर लाठीचार्ज किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 18, 2024, 8:01 PM IST

कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : कोलकाता में मेडिकल की छात्रा से रेप और मर्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर आज साल्टलेक के युवाभारती क्रीड़ागन में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच खेले जाने वाले मैच रद्द कर दिया गया था. रेप और मैच रद्द करने के खिलाफ फुटबॉल फैंस ने प्रदर्शन किया.

दोनों टीमों के समर्थकों ने डर्बी को रद्द करने के प्रशासनिक फैसले को चुनौती दी है. रविवार को बीएनएसएस की धारा 163 की अनदेखी करते हुए सैकड़ों समर्थक युवा भारती के सामने एकत्र हुए. बिधाननगर कमिश्नरेट पुलिस ने आज ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के समर्थकों को युवा भारती के सामने इकट्ठा होने से रोका. लेकिन, दोनों टीमों के समर्थकों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

बाईपास रोड पर बड़ी संख्या में पुलिस और आरएएफ तैनात थी. पुलिस ने वहां बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे ईस्ट-मोहन समर्थकों को खदेड़ना शुरू कर दिया. उन्हें गिरफ्तार कर जेल वैन में ले जाया गया. कुल मिलाकर, डर्बी को रद्द करने और आरजी टैक्स मामले का विरोध करने वाले इस मार्च को लेकर युवा भारती के आगे की सड़क अशांत हो गई.

हालांकि, दोनों टीमों के समर्थक युवा भारती स्टेडियम के मुख्य द्वार तक नहीं पहुंच पाए. बंगाल केमिकल के सामने पुलिस ने सभी को बैरिकेडिंग कर दिया. पुलिस ने जब तक ईस्ट-मोहन समर्थकों को रोका, तब तक वहां करीब 500 लोगों का जमावड़ा लग गया था.

पुलिस ने प्रदर्शनकारी फुटबॉल प्रशंसकों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आंसू गैस छोड़ने का भी बंदोबस्त रखा. लेकिन, विरोध का स्वर नहीं बंध सका. बाद में बंगाल केमिकल के सामने बड़ी संख्या में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान समर्थक जमा हो गए.

दोनों प्रमुखों के कंधे से कंधा मिलाकर समर्थकों ने आरजी कर के मृत पीड़ित डॉक्टर के समर्थन में नारे लगाए. पुलिस की जेल वैन को घेरकर प्रदर्शन किया.

एक समय तो पुलिस और डर्बी रद्द करने का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक आमने-सामने खड़े हो गए, उस समय पुलिस ने बंगाल केमिकल से बाईपास के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया. ऐसे में सभी वाहनों को हाडको जंक्शन से बेलगछिया की ओर मोड़ दिया गया है. युवा भारती के सामने पुलिस ने फुटबॉल प्रशंसकों का रुख किया! लाठीचार्ज जारी है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details