नई दिल्ली : भारत ने 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंद दिया. टीम इंडिया ने 'बैजबॉल' की हेकडी निकालते हुए 4-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया. इस शानदार जीत के सात ही रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया.
भारत ने विराट कोहली, मोहम्मद शमी समेत अपने कई मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड पर सीरीज में शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने शनिवार को धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन ही इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराकर 9 मैच में अपने प्रतिशत अंक 64.58 से 68.51 कर दिये.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा, 'धर्मशाला में पारी और 64 रन की हार से भारत को 12 महत्वपूर्ण डब्ल्यूटीसी अंक हासिल करने में मदद मिली जिससे उसकी संख्या 74 पहुंच गयी. इससे भारत का अंक प्रतिशत 64.58 से 68.51 हो गया है'. बता दें कि टीम इंडिया ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अब तक 6 मैच जीते हैं, 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच ड्रा रहा है.