नई दिल्ली :विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यी स्क्वाड़ की घोषणा की है. इसके अलावा 4 खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है. हालांकि, कुछ मुख्य खिलाड़ियों को न तो रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है और न ही उनको मुख्य स्क्वाड में शामिल किया गया है.
केएल राहुल
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल को इस स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. हालांकि, इसको लेकर काफी चर्चा की जा रही थी कि दो विकेटकीपर में केएल राहुल होंगा या फिर संजू सैमसन. अब बीसीसीआई ने इस पर विराम लगाते हुए ऋषभ पंत के साथ संजू सैमसन को मौका दिया है. हालांकि, केएल राहुल ने इस सीजन कईं अच्छी पारियां खेली हैं. संजू सैमसन ने भी इस आईपीएल में 9 मैचों में 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
रिंकू सिंह
टी20 विश्व कप स्क्वाड़ में सबसे ज्यादा चर्चा रिंकू सिंह को लेकर भी की जा रही थी. उनको भारतीय टीम के मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं मिली है बल्कि रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. रिंकू सिंह ने इस आईपीएल सीजन में खास प्रदर्शन नहीं किया है. हालांकि, उनको ज्यादा बल्लेबाजी करने का भी मौका नहीं मिला है. दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था लेकिन वह 11 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए.