नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आज यानी 18 अप्रैल को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस समय राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वो इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान हैं. आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ अहम और दिलचस्प बातें बताने वाले हैं.
केएल राहुल आज मना रहे हैं अपना 32वां बर्थडे, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें - KL Rahul Birthday - KL RAHUL BIRTHDAY
केएल राहुल का आज जन्मदिन है. वो आईपीएल में इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं.
Published : Apr 18, 2024, 12:33 PM IST
राहुल के निजी जीवन से जुड़ी अहम बातें
राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 में हुआ था. उनका जन्म स्थान कर्नाटक के बेंगलुरु का मंगलूरु शहर है. राहुल के पिता केएन लोकेश कर्नाटक के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर की भूमिका में कार्यरथ थे. राहुल के पिता सुनील गावस्कर के बड़े फैन थे और इसलिए उन्होंने अपने बेटे को भी क्रिकेटर बनाने की ठान ली. राहुल ने 11 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. क्रिकेट के साथ-साथ उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है. राहुल ने 23 जनवरी 2023 को बॉलीवुड के सुपर स्टार सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी रचाई थी.
राहुल के क्रिकेट करियर से जुड़ी बातें
केएल ने साल 2010 में कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वो भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसके बाद उन्होंने 2014 में भारत के लिए अपना इंटरनेशन डेब्यू किया. राहुल का टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर, 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ. उन्होंने अपना वनडे डेब्यू 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ किया. इसके बाद उनको अपना टी20 डेब्यू करने का मौका 18 जून 2016 को मिला. उन्होंने जिमबाव्बे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. तब से अब तक राहुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो 197 इंटरनेशनल मैचों में 7948 रन बना चुके हैं. इस दौरान वो 17 इंटरनेशनल शतक भी लगा चुके हैं.
- राहुल आईपीएल में ठोक चुके हैं सबसे तेज शतक - केएल राहुल आईपएल 2018 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में 50 रन बनाकर ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.
- राहुल आईपीएल में शतक भी जड़ चुके हैं 4 शतक - आईपीएल 2020 में राहुल ने पंजाब की टीम की ओर से खलते हुए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शतक लगाय था. उन्होंने 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी ये पारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आई थी. ये उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी.
- केएल राहुल आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों के लिए खेल चुके हैं. राहुल आईपीएल 2024 में 4 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं.