अहमदाबाद :कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2024 का क्वालिफायर-1 खेला जाना है. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमें लीग की ताकतवर टीमों में से हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक हाई स्कोरिंग कांटे का मैच खेला जाएगा. लेकिन, इस बड़े मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने ओपनिंग बल्लेबाज सिल फाल्ट की कमी खलेगी. जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी टीम से जुड़ने के लिए वतन वापस लौट गए हैं.
केकेआर को खलेगी फिल साल्ट की कमी
कोलकाता नाइट राइडर्स को आज के महामुकाबले में दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट की कमी जरूर खलेगी. फिल्ट साल्ट (435 रन) और सुनील नारायण (461 रन) की केकेआर की सलामी जोड़ी ने इस टूर्नामेंट में केकेआर को एक विस्फोटक शुरुआत दिलाने का काम बखूबी निभाया. साल्ट ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और 12 मैचों में 39.55 के औसत और 182 के स्ट्राइक रेट से कुल 435 रन बनाए. अब साल्ट के उपलब्ध न होने पर सबसे बड़ा सवाल यही है कि रहमानुल्लाह गुरबाज उनकी कमी को पूरा कर पाएंगे या नहीं.