दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या फिल साल्ट की कमी की भरपाई कर पाएंगे ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज, देखें उनके आंकड़े - IPL 2024

KKR vs SRH Qualifier 1 : फिल साल्ट की अनुपस्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नारायण के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने मैदान पर उतरेंगें, जिन्होंने इस सीजन में कोई भी मैच नहीं खेला है. पढ़ें पूरी खबर.

Phil Salt and RAHMANULLAH GURBAZ
फिल साल्ट और रहमानुल्लाह गुरबाज (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 4:39 PM IST

अहमदाबाद :कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2024 का क्वालिफायर-1 खेला जाना है. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमें लीग की ताकतवर टीमों में से हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक हाई स्कोरिंग कांटे का मैच खेला जाएगा. लेकिन, इस बड़े मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने ओपनिंग बल्लेबाज सिल फाल्ट की कमी खलेगी. जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी टीम से जुड़ने के लिए वतन वापस लौट गए हैं.

केकेआर को खलेगी फिल साल्ट की कमी
कोलकाता नाइट राइडर्स को आज के महामुकाबले में दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट की कमी जरूर खलेगी. फिल्ट साल्ट (435 रन) और सुनील नारायण (461 रन) की केकेआर की सलामी जोड़ी ने इस टूर्नामेंट में केकेआर को एक विस्फोटक शुरुआत दिलाने का काम बखूबी निभाया. साल्ट ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और 12 मैचों में 39.55 के औसत और 182 के स्ट्राइक रेट से कुल 435 रन बनाए. अब साल्ट के उपलब्ध न होने पर सबसे बड़ा सवाल यही है कि रहमानुल्लाह गुरबाज उनकी कमी को पूरा कर पाएंगे या नहीं.

गुरबाज के ऊपर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी
फिल साल्ट के उपलब्ध न होने के कारण SRH के खिलाफ क्वालिफायर-1 में आज सुनील नारायण के साथ दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज केकेआर की ओर से ओपनिंग करने उतरेंगे. जो इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. गुरबाज की क्षमता का अंदाजा केकेआर गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में कर सकती थी, लेकिन बारिश के कारण यह मैच धुल गया. आज के मैच में जाहिर तौर पर गुरबाज के कंधों पर काफी ज्यादा भार होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा की वह दबाव वाले मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

रहमानुल्लाह गुरबाज के टी20 रिकॉर्ड्स
गुरबाज ने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 11 मैचों में 20.64 के औसत और 133.53 के स्ट्राइक रेट से कुल 227 रन बनाए. वहीं, उन्होंने 165 टी20I मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 24.59 के औसत और 148.68 के स्ट्राइक रेट से कुल 3985 रन बनाए हैं.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details