नई दिल्ली: इन दिनों पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग 2024 खेली जा रही है. पीएसएल 2024 में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड कराची किंग्स का हिस्सा है. पाकिस्तान सुपर लीग से समय निकाल कर वो भारत आए हैं. दरअसल भारत में पोलार्ड मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए आए हैं. इस फंक्शन में शामिल होने के लिए वो पाकिस्तान की चर्चित टी20 लीग को छोड़कर आए हैं. इसके बाद से ही पाकिस्तानी फैंस को मिर्ची लग गई हैं.
कीरोन पोलार्ड के अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में शामिल होने से लगी पाकिस्तानी फैंस को मिर्ची, जानिए वजह - Anant Radhika Pre Wedding Function
पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर भारत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड पर पाकिस्तान फैंस अजीबों-गरीब टिप्पणी कर रहे हैं.
Published : Mar 3, 2024, 1:26 PM IST
पोलार्ड इधर भारत में अनंत और राधिका के फंक्शन में एन्जॉय कर रहे हैं तो वहीं, उनको इस फंक्शन में आनंद लेते देख पाकिस्तान में फैंस को दुख हो रहा है. पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर पोलार्ड के पीएसएल को छोड़कर भारत आने को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है. फैंस कह रहे हैं कि वो कराची किंग्स के लिए खेलते और इस फंक्शन में ना जाते तो कराची की टीम को काफी ज्यादा फायदा होता. कुछ फैंस कह रहे हैं कि पोलार्ड को खेल और पीएसएल की जब क्रद नहीं है तो उन्हें टीम में क्यों रखा जा रहा है. ऐसे में पोलार्ड को लेकर पाकिस्तान में फैंस अगल-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 29 फरवरी मैच खेला था. इस मैच का पोलार्ड हिस्सा थे. अब आज यानि 3 मार्च को कराची अपना अगला मैच खेलने वाली है. इससे पहले ही पाकिस्तान में फैंस अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय से आईपीएल खेलते हुए आए हैं. अब वो आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं लेकिन टीम के कोचिंग स्टाप का हिस्सा हैं. ऐसे में उनकी नीता और अंबानी परिवार के साथ नजदिकियां है, जिसके चलते वो इस फंक्शन में आए हैं और इससे पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को मिर्ची लग रहीं हैं. इस फंक्शन में पोलार्ड के अलावा भारत समते विदेश के कई बड़े क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया है.