दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेलो इंडिया गेम्स का मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन, उमर अब्दुल्ला ने बोली बड़ी बात - Manoj Sinha

खेलो इंडिया गेम्स 2024 का शीतकालीन सत्र का जम्मू-कश्मीर में धमाकेदार आयोजन शुरू हो चुका है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया है.

Manoj Sinha
मनोज सिंह

By PTI

Published : Feb 21, 2024, 9:19 PM IST

गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर में आज से खेलो इंडिया शीतकालीन गेम्स 2024 शुरू हो गए हैं. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को यहां चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का उद्घाटन किया और कहा कि बुनियादी ढांचे और खेलों से जुड़ी सुविधाओं के मिलने से इस केंद्र शासित प्रदेश ने खेलों के क्षेत्र में काफी प्रगति की है.

सिन्हा ने इस केंद्र शासित प्रदेश के शहरों और गांवों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की सरकार के प्रयासों की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में खेलों के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत हुई है. अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और संबद्ध सुविधाओं के विकास से खेल क्षेत्र को भारी प्रोत्साहन मिला है’. इस अवसर पर केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित थे.

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दावा किया कि इसमें कोई अतिरिक्त बदलाव नहीं किया गया है.उमर पिछले कुछ दिनों से गुलमर्ग में हैं और वहां स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं. इसे 2014 में छोड़ा था. इन दस वर्षों में यहां कुछ भी नया नहीं जोड़ा गया है. हमारा दावा है कि यह सबसे अच्छा स्की स्थल है. बुनियादी ढांचे की कमी के कारण, गुलमर्ग जाने वाले स्कीयर अब कजाकिस्तान को पसंद करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं केंद्र से अपील करता हूं कि वह गुलमर्ग को केवल 'खेलो इंडिया' के चश्मे से न देखें, बल्कि इसे एक स्की स्थल के रूप में विकसित करने की दृष्टि से देखें, जिसके लिए कोंगडोरी में स्की बुनियादी ढांचे को उन्नत करने की जरूरत है. मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि हमारे द्वारा विकसित ढलानों और सुविधाओं का उपयोग खेलो इंडिया द्वारा किया जा रहा है. मैं केंद्र सरकार से सुधार करने का आग्रह करता हूं ताकि अगली बार जब एथलीट यहां आएं तो उन्हें कुछ नया अनुभव हो'.

ये भी पढ़ें:खेलों इंडिया गेम्स की शुरुआत के मौके पर सरमद हफीज के साथ हुई खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details