दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैच के बाद कर्नाटक के क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, हुई मौत - होयसला के

दिल का दौरा पड़ने से कर्नाटक के एक होनहार क्रिकेटर होयसला की मौत हो गई. मैच खत्म होने के बाद वह डिनर पर जा रहा था, तभी उसे हार्ट अटैक आ गया.

Hoysala K
होयसला के

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 10:39 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 7:28 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन दुखद रहा. उन्होंने एक होनहार क्रिकेटर को खो दिया है. कर्नाटक के युवा क्रिकेटर होयसला का हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया. 34 वर्षीय इस क्रिकेटर का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया. यह घटना बेंगलुरु में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान हुई. होयसला अचानक से गिरे और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई.

बता दें कि, बेंगलुरु के आरएसआई ग्राउंड में आयोजित एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में होयसला ने गुरुवार को तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेला. रोमांचक मैच जीतने के बाद होयसला टीम के साथ डिनर पर जाने से पहले अचानक गिर पड़े. वहां पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने तुरंत जांच की और आपातकालीन उपचार प्रदान करने का प्रयास किया. जब उन पर इलाज का कोई असर नहीं हुआ तो उन्हें तुरंत एंबुलेंस से बेंगलुरु के बॉरिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

इसके बाद तुरंत उनके परिवारवालों को भी सूचित किया गया. होयसला की जांच करने वाले बॉरिंग अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हॉस्पिटल लाए जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. मध्यक्रम के बल्लेबाज और गेंदबाज होयसला ने अंडर-25 वर्ग में कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व किया था. वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेलते थे. 34 वर्षीय क्रिकेटर का इस तरह से दुनिया को अलविदा कह देना काफी दुखद है.

ये खबर भी पढ़ें:आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में किया टेस्ट डेब्यू, जानिए उनकी लाइफ से जुड़ी ये अहम बातें
Last Updated : Feb 23, 2024, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details