पेरिस (फ्रांस) : कपिल परमार ने पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय जूडोका बनकर इतिहास रच दिया. विश्व नंबर 1 कपिल परमार गुरुवार, 5 सितंबर को पैरालंपिक खेलों में पैरा-जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. कपिल ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों के पैरा-जूडो 60 किग्रा वर्ग में ब्राजील के एलीलटन ओलिवेरा को 10-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.
कपिल परमार ने जीता कांस्य पदक
मध्य प्रदेश के सीहोर के 24 वर्षीय जुडोका ने चैंप-डे-मार्स एरिना में कांस्य पदक मैच में अपने ब्राजीलियाई प्रतिद्वंदी पर हावी होने के लिए जूडो में सबसे अधिक संभावित स्कोर के साथ शानदार इप्पोन बनाया.
इसी श्रेणी में 2022 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले भारतीय जूडोका परमार ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लैंको को 10-0 से हराया था, लेकिन सेमीफाइनल में ईरान के बनिताबा खोर्रम अबादी से 0-10 से हार गए थे.
भारत ने जीता 25वां मेडल
कपिल परमार के कांस्य पदक जीतने की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से भारत के पदकों की संख्या 25 हो गई है, जिसमें 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य शामिल हैं. भारत वर्तमान में पदक तालिका में 13वें स्थान पर है.