दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'जस्टिस फॉर ऋतुराज', अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका न मिलने पर सोशल मीडिया ने ऐसे किया रिएक्ट - MOHAMMED SHAMI

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नाम न होने पर ऋतुराज गायकवाड़ के फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया.

ruturaj gaikwad
ऋतुराज गायकवाड़ (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 26, 2024, 11:16 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड़ का ऐलान कर दिया है. इसके बाद टीम के चयन तो लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. यह तो सभी जानते हैं कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टिप्पणी की थी कि सोशल मीडिया भारतीय टीम का फैसला नहीं करेगा.

बीसीसीआई ने जो साउथ अफ्रीका के साथ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए टीमों की घोषणा की है. इस टीम में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव, मोहम्मद शमी और शिवम दुबे को मौका नहीं मिला. यह तो सभी जानते हैं कि चोट के कारण वे टीम से बाहर थे. खास बात यह रही कि नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर पेस ऑलराउंडर जगह मिली.

हालांकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुआई करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को जगह न मिलना चर्चा का विषय बन गया है। क्रिकेट प्रशंसक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की आलोचना कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि, ऑस्ट्रेलिया-ए से भिड़ने के लिए तैयार इंडिया-ए टीम की अगुआई कर रहे ऋतुराज को मुख्य टीम में जगह क्यों नहीं दी गई? क्या अभिमन्यु ने जब ईश्वरन को बैकअप ओपनर के तौर पर लिया था, तब ऋतुराज को नहीं देखा गया ? प्रशंसक लगातार सवाल पूछ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि ऋतुराज ने पीली जर्सी (चेन्नई सुपर किंग्स) पहन रखी है. यह हमें याद दिलाता है कि अगर गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं भी करते हैं, तो कप्तान रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उन्हें ले लेंगे, भले ही वे अच्छा प्रदर्शन न भी करें.

एक यूजर ने लिखा 'ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को बीसीसीआई का चयन पसंद नहीं आया. इसलिए अगर वे अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं, तो राजनीति उन्हें पीछे धकेल रही है. बीसीसीआई ने जो फैसला लिया है, वह अच्छा है. निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट जल्द ही खत्म हो जाएगा. फॉर्म में चल रहे क्रिकेटरों को किनारे करना सही नहीं है', 'ऋतुराज की क्या गलती थी? बीसीसीआई को जवाब देना चाहिए.

यह भी पढ़ें - फाइनल में हार के बाद भी अफ्रीका की महिला टीम का हुआ जोरदार स्वागत, देशवासियो ने नहीं होने दिया मायूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details