नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके चंद दिनों बाद ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का महाकुंभ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. जिसके लिए सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी दिग्गज इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अपनी-अपनी 4 सेमीफाइनल टीमों के नाम बता रहे हैं. इस कड़ी में अब बीसीसीआई सचिव जय शाह का नाम भी जुड़ गया है.
जय शाह ने बताई 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में आयोजित होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं. जय शाह ने भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को अपनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों के रूप में चुना है. इस टूर्मानेंट के लिए उन्होंने रोहित शर्मा की कमान वाली टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार भी बताया है.