ब्रिस्बेन : भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है. भारतीय उपकप्तान ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 'द गाबा' में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के 5वें दिन यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
जसप्रीत बुमराह ने पूर्व भारतीय कप्तान दिग्गज कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बुमराह के नाम अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 52 विकेट हो गए हैं, जो कपिल देव के 51 विकेटों से एक ज़्यादा है.
बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया और यह उपलब्धि हासिल की. 31 वर्षीय बुमराह ने अब तक 20 पारियों में 52 विकेट लिए हैं, जिसमें 41.07 की बॉलिंग स्ट्राइक रेट है, जिसमें 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा शामिल है. कपिल देव के नाम 24.58 की औसत और 61.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 51 विकेट दर्ज हैं. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में पांच बार 5 विकेट हॉल दर्ज किया है.