दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कपिल देव को पीछे छोड़कर यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम - JASPRIT BUMRAH NEW RECORD

भारत के जसप्रीत बुमराह बुधवार को कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गाबा टेस्ट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है.

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 5 hours ago

ब्रिस्बेन : भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है. भारतीय उपकप्तान ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 'द गाबा' में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के 5वें दिन यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
जसप्रीत बुमराह ने पूर्व भारतीय कप्तान दिग्गज कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बुमराह के नाम अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 52 विकेट हो गए हैं, जो कपिल देव के 51 विकेटों से एक ज़्यादा है.

बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया और यह उपलब्धि हासिल की. ​​31 वर्षीय बुमराह ने अब तक 20 पारियों में 52 विकेट लिए हैं, जिसमें 41.07 की बॉलिंग स्ट्राइक रेट है, जिसमें 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा शामिल है. कपिल देव के नाम 24.58 की औसत और 61.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 51 विकेट दर्ज हैं. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में पांच बार 5 विकेट हॉल दर्ज किया है.

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज :-

क्रमांक गेंदबाज मैच पारियां विकेट इकोनॉमी 5-विकेट 10-विकेट
1. जसप्रीत बुमराह 10* 20 52 2.49 3 -
2. कपिल देव 11 21 51 2.39 5 -
3. अनिल कुंबले 10 18 49 3.46 4 1
4. रविचंद्रन अश्विन 11 19 40 2.93 - -

SENA देशों में सबसे ज़्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
बता दें कि, गाबा टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज़्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे. उन्होंने इन देशों में अब तक कुल 8 बार 5 विकेट लिए और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इन्हीं चार देशों में 7 बार पांच विकेट लिए थे.

200 टेस्ट विकेट से 7 कदम दूर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 200 टेस्ट विकेट पूरे करने से सिर्फ 7 विकेट दूर हैं. उम्मीद है कि वह जल्द ही यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे तेज गेंदबाज और 12वें भारतीय बन जाएंगे. खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनके नाम फिलहाल 193 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details