नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने खेल से पूरी दुनिया का अपना दीवाना बना चुके हैं. अब विराट के विरोधी इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी उनके मुरीद हो गए हैं. एंडरसन ने कोहली की जमकर तारीफ की और उनके लिए बड़ी बात बोली है. उन्होंने एक निजी पॉडकास्ट में बात करते हुए भारत के स्टार क्रिकेटर के बारे में बोला हैं.
विराट कोहली के मुरीद हुए जेम्स एंडरसन, कहा- वो इतिहास के सबसे... - james anderson on virat kohli - JAMES ANDERSON ON VIRAT KOHLI
James Anderson on Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Aug 27, 2024, 4:43 PM IST
एंडरसन ने कोहली को बताया बेस्ट फिनिशर
जेम्स एंडरसन ने कहा, 'विराट कोहली इतिहास के सबसे महान फिनिशर और सबसे महान सफेद गेंद खिलाड़ी हैं. मुझे नहीं पता कि इतिहास में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने और स्कोर का पीछा करने में विराट कोहली से बेहतर कोई बल्लेबाज हुआ है या नहीं, लेकिन वो सर्वश्रेष्ठ हैं. विराट अब तक के सबसे महान सफेद गेंद खिलाड़ी हैं. उन्होंने विशेष रूप से दूसरी पारी में रन चेज करते हुए जितने शतक बनाए और भारत के लिए मैच जीते, वह अविश्वसनीय है. उनका रिकॉर्ड बस अद्भुत है'.
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन ने हाल ही में जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेला था. एंडरसन टी20 और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके थे लेकिन उन्होंने जुलाई 2024 में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. इस तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 703 विकेट हासिल किए. तो वहीं विराट कोहली भी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन विराट वनडे और टेस्ट में अपना जलवा जारी रखेंगे. वो बांग्लादेश के खिलाफ सिंतबर में होने वाली टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे.