नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की जमकर तारीफ की है. एंडरसन ने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए कहा है कि मैं जहीर को देखता था और उनसे बहुत कुछ सिखा है. बता दें कि इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है, जहां वो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. भारत इस सीरीज को जीत चुका है और 4 मैचों के बाद सीरीज में 3-1 से अजेय है.
जेम्स एंडरसन ने जहीर खान को लेकर बोली बड़ी बात, कहा- मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा - Zaheer Khan
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने समय पर भारत के लिए गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनसे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी बहुत कुछ सीखा है. इस बारे में उन्होंने खुद बाताया है.
Published : Feb 28, 2024, 5:58 PM IST
एंडरसन ने जहीर के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'जहीर खान एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें मैं बहुत बार देखता था और उनसे बहुत कुछ सीखने की कोशिश करता था. वह कैसे रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करते थे, कैसे वह गेंद को कवर करते थे. यह कुछ चीजें ऐसी है जिसे मैंने उनके खिलाफ खेलकर अपने अंदर विकसित करने की कोशिश की थी'. जहीर इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजो में से एक थे.
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए 186 टेस्ट मैचों की 347 पारियों में 698 विकेट अपने नाम की थी. इस दौरान वो 32 बार फाइव विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं. वो 700 टेस्ट विकेट पूरी करने से केवल 2 विकेट दूर हैं. उनके नाम 194 वनडे मैचों की 191 पारियों में 269 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा एंडरसन ने 19 मैचों में 18 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एंडरसन ने 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 8 विकेट हासिल की हैं. 41 वर्षीय इस गेंदबाज का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि मैं 41 साल 200 दिन का हो गया हूं. मुझे लगता है कि मैं अभी भी जवान हूं.