नई दिल्ली: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. एंडरसन ने अपने संन्यास के बारे में खुद खुलासा किया है. उन्होंने 20 साल तक अपने देश का प्रतिनधत्व किया है. अब वो युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में अहम भूमिका निभाने वाले साथियों और कोच का धन्यवाद भी किया. एंडरसन इंग्लैंड की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे. यह मैच 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
एंडरसन ने पोस्ट कर दी संन्यास की जानकारी
जेम्स एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हेलो सभी को, मैं बस यह कहना चाहता हूं कि लॉर्ड्स में गर्मियों में होने वाला पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा. मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए और क्रिकेट खेलते हुए 20 साल हो गए. मुझे क्रिकेट बचपन से ही पसंद है. ये सफर अविश्वसनीय रहा है. मैं इंग्लैंड टीम के लिए बाहर जाना बहुत मिस करूंगा. लेकिन मैं जानता हूं कि टीम से अलग हटने और दूसरों को उनके सपनों को साकार करने देने का यह सही समय है. देश के लिए खेलने से बड़ी कोई भावना नहीं है'.