वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसी के साथ औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस में ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू हो गया. यूएस कैपिटल हिल में आयोजित समारोह में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में निवर्तमान राष्ट्रपित जो बाइडेन भी मौजूद रहे.
यूट्यूबर और बॉक्सर जेक पॉल और दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन उन मशहूर हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था.
जेक पॉल ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे टक्सीडो पहने हुए माइक टायसन को अपने कंधों पर उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया 'बेस्ट फ्रेंड्स @miketyson'. रिंग के अंदर के दो प्रतिद्वंदियों का ये खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.