टेक्सास (यूएसए) : टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में शुक्रवार, 15 नवंबर को हुए ब्लॉकबस्टर बॉक्सिंग मुकाबले में यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने दिग्गज माइक टायसन को सर्वसम्मत फैसले से हराया. पॉल ने टायरन से पहले 2 राउंड हारने के बाद शानदार वापसी की. अनौपचारिक स्कोरकार्ड से पता चला कि यह मुकाबला पॉल के नाम रहा, जिसका स्कोर 78-74 था.
जेक पॉल ने माइक टायसन को हराया
बता दें कि, 58 वर्षीय टायसन इस मुकाबले से 19 साल के लंबे समय के बाद रिंग में वापसी कर रहे थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी 27 वर्षीय पॉल का इस मुकाबले से पहले 10-1 का रिकॉर्ड था. इस मैच से पहले तनाव की स्थिति थी, क्योंकि टायसन ने वजन मापने के दौरान पॉल को थप्पड़ मारा था और यहां तक कहा कि वह हारेंगे नहीं.
टायसन ने पहले दो राउंड अपने नाम किए
मुकाबले के शुरुआती राउंड में पॉल की परीक्षा हुई, लेकिन अंत में थकान और उम्र ने टायसन को पकड़ लिया. माइक टायसन ने इस मेगा फाइट में आगे बढ़कर शुरुआत की, और धमाकेदार अंदाज में पहले दो राउंड अपने नाम किया. टायसन ने पहला और दूसरा दोनों राउंड 10-9 के स्कोर से जीते.