दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जेक पॉल ने दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को हराया, जानिए मेगा फाइट से दोनों की कितनी हुई कमाई ? - MIKE TYSON VS JAKE PAUL

जेक पॉल ने दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को सर्वसम्मत फैसले से 58-54 से हराया है. जानिए इस महामुकाबले से दोनों की कितनी कमाई हुई है?

Mike Tyson vs Jake Paul
माइक टायसन बनाम जेक पॉल (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 16, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 7:24 PM IST

टेक्सास (यूएसए) : टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में शुक्रवार, 15 नवंबर को हुए ब्लॉकबस्टर बॉक्सिंग मुकाबले में यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने दिग्गज माइक टायसन को सर्वसम्मत फैसले से हराया. पॉल ने टायरन से पहले 2 राउंड हारने के बाद शानदार वापसी की. अनौपचारिक स्कोरकार्ड से पता चला कि यह मुकाबला पॉल के नाम रहा, जिसका स्कोर 78-74 था.

जेक पॉल ने माइक टायसन को हराया
बता दें कि, 58 वर्षीय टायसन इस मुकाबले से 19 साल के लंबे समय के बाद रिंग में वापसी कर रहे थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी 27 वर्षीय पॉल का इस मुकाबले से पहले 10-1 का रिकॉर्ड था. इस मैच से पहले तनाव की स्थिति थी, क्योंकि टायसन ने वजन मापने के दौरान पॉल को थप्पड़ मारा था और यहां तक ​​कहा कि वह हारेंगे नहीं.

टायसन ने पहले दो राउंड अपने नाम किए
मुकाबले के शुरुआती राउंड में पॉल की परीक्षा हुई, लेकिन अंत में थकान और उम्र ने टायसन को पकड़ लिया. माइक टायसन ने इस मेगा फाइट में आगे बढ़कर शुरुआत की, और धमाकेदार अंदाज में पहले दो राउंड अपने नाम किया. टायसन ने पहला और दूसरा दोनों राउंड 10-9 के स्कोर से जीते.

टायसन पर दिखा उम्र का प्रभाव
इसके बाद टायसन के पैरों में थकान दिखने लगी और वह कम चलने लगा, जिससे पॉल को वापसी करने का मौका मिला. राउंड 5 की शुरुआत में टायसन के बाएं हुक ने पॉल को हिला दिया. लेकिन, अंत में पॉल ने कुछ अच्छे बॉडी शॉट लगाए.

मुकाबले में टायसन को उनके पैरों में ऊर्जा की कमी उन्हें परेशान कर रही थी. जैसै-जैसे राउंड आगे बढे़ं लीजेंड टायसन स्पष्ट रूप से थके हुए नजर आए. आखिरी राउंड में पॉल ने थके हुए टायसन पर कुछ और शॉट लगाए और दोनों ने मुकाबले के अंत में एक शानदार पल साझा किया.

माइक टाइसन और जेक पॉल को कितनी हुई कमाई ?
इस महामुकाबले के लिए दोनों बॉक्सरों को कितना पैसा दिया गया है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. खबरों के अनुसार, जेक पॉल इस मेगा फाइट से 40 मिलियन अमरीकी डालर (करीब 337 करोड़ रुपये) कमाएंगे. जबकि दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को 20 मिलियन अमरीकी डालर (करीब 168 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Nov 16, 2024, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details