दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईएसएसएफ विश्व कप में ईशा टकसाले ने स्वर्ण और उमामहेश मादिनेनी ने रजत पदक जीता - अंतराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया. अनिल टकसाले और उमामहेश मादिनेनी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. पढ़ें पूरी खबर....

ईशा टकसाले
ईशा टकसाले

By PTI

Published : Feb 14, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 1:14 PM IST

नयी दिल्ली : भारत ने स्पेन के ग्रेनाडा में चल रहे अंतराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के 10 मीटर निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीता. ईशा अनिल टकसाले और उमामहेश मादिनेनी ने अपनी व्यक्तिगत महिला और पुरुष स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मंगलवार को यहां मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में अनवी राठौड़ और अभिनव साव की हमवतन जोड़ी को 16-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

भारत के इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक सहित सात पदक हो गए हैं. अनवी और अभिनव ने 629.0 अंक के संयुक्त स्कोर के साथ स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई थी. ईशा और उमामहेश 627.4 अंक के साथ उनसे पीछे थे. इससे पहले मंगलवार को दृष्टि सांगवान और पारस खोला एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के पदक मुकाबले में जगह बनाने में नाकाम रहे। यह जोड़ी क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर रही। जॉर्जिया की जोड़ियों ने इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत तदक जीता.

विश्व कप में भारत का 34 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है. इस प्रतियोगिता में सभी देशों की सिर्फ जूनियर और सीनियर 10 मीटर एयर गन स्पर्धाएं हो रही हैं. भारत के खिलाड़ियों का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें :राजकोट में सरफराज-जुरैल कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू, इस मैदान पर रूट और डकेट का चलता है बल्ला
Last Updated : Feb 14, 2024, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details