लखनऊ : शेष भारत के प्रतिभावान बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के शानदार शतक की मदद से ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रोमांचक दौर में पहुंच गया. रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई के पहली पारी में 537 रन के जवाब में शेष भारत एकादश ने गुरुवार को खेले गए 74 ओवर में 289 रन बना लिए. अभी टीम के छह विकेट बकाया हैं.
इस मुकाबले में अगर शेष भारत में मुंबई के स्कोर को पार कर लिया तो वह पहली पारी की बढत के आधार पर चैंपियन बन सकता है. दूसरी ओर मुंबई यह चाहेगा कि रेस्ट ऑफ़ इंडिया को 537 रन के स्कोर से पहले ही रोक लिया जाए. ताकि ड्रॉ होने की दशा में भी वह चैंपियन बन जाए.
इससे पहले गुरुवार की सुबह यहां मुंबई ने 9 विकेट पर 536 रन से आगे खेलना शुरू किया तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपना पांचवा विकेट मुंबई के मोहम्मद जुनैद खान को बोल्ड मारकर पूरा किया. अपने कल के स्कोर में एक रन और जोड़कर मुंबई की टीम 537 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. सरफराज खान 222 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे.
भारतीय टीम में शामिल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 30 ओवर में 110 रन देकर 5, यश दयाल ने 25 ओवर में 89 रन देकर दो विकेट, प्रसिद्ध कृष्ण ने 27 ओवर में 100 रन देकर के दो विकेट और सारांश जैन ने 82 रन देकर एक विकेट लिया. जवाब में रेस्ट आफ इंडिया ने अपनी बल्लेबाजी जब शुरू की तो उनका पहला झटका कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के तौर पर लगा.