लखनऊ :ईरानी कप 2024 में मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबले खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया से बांग्लादेश दौरे के दौरान रिलीज किए गए सरफराज खान ने शतकीय पारी खेली है. इस मुकाबले से तीन दिन पहले मुंबई के आक्रामक बल्लेबाज सरफराज खान के भाई रणजी खिलाड़ी मुशीर खान और उनके पिता पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. बाद में चिकित्सकों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया था.
इस खतरनाक हादसे के सदमे को भुलाते हुए सरफराज खान ने पूरा जज्बा दिखाया है. सरफराज ने ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में शेष भारत एकादश के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला के दूसरे दिन शानदार शतक मारा है. इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे 97 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. मुंबई ने फिलहाल शुरुआती झटकों से उबरते हुए लंच तक 338 रन बना लिए थे जबकि अभी उनके चार विकेट शेष हैं.
सरफराज ने अपनी इस पारी में 155 गेंद का सामना किया 14 चौके लगाए और 103 रन पर हुए नॉट आउट हैं. उनका साथ तनुष कोटियन ने नॉट आउट 26 रन बनाकर दिया है. इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे 234 गेंद में 97 रन बनाकर आउट हो गए. अपने शतक के हुए जब मात्र तीन रन की दूरी पर थे तब विकेट कीपर ध्रुव जुरेल ने यश दयाल की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका.
इससे पहले मैच के पहले दिन रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई की टीम एक समय भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रहे मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी के सामने नतमस्तक नजर आ रही थी, ऐसे समय में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पहले तो मुंबई की पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और बाद में अच्छी बल्लेबाजी की.
रणजी चैंपियन मुंबई ने रहाणे, श्रेयस और सरफराज के अर्धशतक की मदद से दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 237 रन का अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया. कम रोशनी की वजह से जब अंपायर ने मुकाबला रोका तो उसे समय मुंबई की टीम ने मैच में वापसी कर ली थी.