दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जानिए किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में किस टीम के पास कितने खिलाड़ियों को खरीदने की जगह खाली है, आज हम आपको इस बारे में बताएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 23, 2024, 10:12 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होने वाला है. इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल 204 स्लॉट भरने के लिए एकजुट होंगी. इससे पहले आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस टीम के पास कुल कितने स्लॉट खाली है, जिनके लिए वो खिलाड़ियों की खरीदारी करने वाली हैं.

किन टीमों के पास खाली है कितने स्लॉट
1 - पंजाब किंग्स : आईपीएल 2025 की नीलामी में सबसे ज्यादा स्लॉट पंजाब किंग्स के पास खाली हैं. इस टीम के पास कुल 23 स्लॉट खाली है, जिसमें से 8 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.. ऐसे में इस नीलामी में ये टीम 23 खिलाड़ियों की खरीदती हुई नजर आएगी. इनके पास पर्स में 110.5 करोड़ रुपए बाकी हैं.

पंजाब किंग्स (IANS Photo)

2 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : इस मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा स्लॉट रखने वाली टीम आरसीबी है. इस टीम के पास कुल 22 स्लॉट खाली है, जिसमें से 8 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. इस फ्रेंचाइजी के पास कुल 83 करोड़ रुपए पर्स में बचे हुए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IANS Photo)

3 - दिल्ली कैपिटल्स : इस बार नीलामी में सबसे ज्यादा स्लॉट रखने वाली टीमों दिल्ली कैपिटल्स तीसरे नंबर पर हैं. दिल्ली के पास कुल 21 खाली स्लॉट है, जिनमें 7 विदेशी स्लॉट खाली हैं. इस समय उनके पर्स में 73 करोड़ रुपये हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (IANS Photo)

4 - लखनऊ सुपर जायंट्स : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने खाली 20 स्लॉट भरने के लिए उतरेगी. इस खाली स्लॉट्स में 7 विदेशी खिलाड़ियों की भी जगह है, जबकि एलएसजी के पास पर्स में 69 करोड़ रुपए मौजूद हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स (IANS Photo)

5 - गुजरात टाइटंस : सऊदी अरब में होने वाली इस नीलामी में गुजरात टाइटंस की टीम अपने खाली 20 स्लॉट भरने के लिए उतरेगी. उनके पास कुल 7 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम के पास के पर्स में कुल 69 करोड़ रुपए बाकी हैं.

गुजरात टाइटंस (IANS Photo)

6 - चेन्नई सुपर किंग्स :महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने खाली 20 स्लॉट भरने के लिए इस मेगा ऑक्शन में उतरने वाली है. टीम के पास 7 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है. सीएसके के पर्स में कुल 55 करोड़ रुपए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (IANS Photo)

7 - कोलकाता नाइट राइडर्स :आईपीएल 2024 की विजेता और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के पास कुल 19 स्लॉट खाली हैं. इस टीम को पास सिर्फ 6 विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली है. टीम के पास पर्स में 51 करोड़ रुपए हैं, जो कि बहुत कम हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (IANS Photo)

8 - सनराइजर्स हैदराबाद : इस मेगा ऑक्शन में आईपीएल 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी नजर आने वाली है. हैदराबाद ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब उसके पास सिर्फ 20 स्लॉट खाली हैं, जिसमें सिर्फ 5 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है. टीम का पर्स बैलेंस सिर्फ 45 करोड़ रुपए है.

सनराइजर्स हैदराबाद (IANS Photo)

9 - मुंबई इंडियंस: पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने बाकी बचे हुए 20 स्लॉट्स को भरने के लिए उतरेगी. टीम के पास 8 विदेशी खिलाड़ी के स्लॉट खाली है. टीम ने इस बार एक भी विदेशी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया था. एमआई के पर्स में 45 करोड़ रुपए मौजूद हैं. एमआई पंजाब और आरसीबी के अलावा वो तीसरी टीम है, जिसने किसी विदेशी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है.

मुंबई इंडियंस (IANS Photo)

10 - राजस्थान रॉयल्स: आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस ऑक्शन में अपने खाली 19 स्लॉट्स भरने के लिए उतरेगी. इस टीम के पास कुल 7 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट्स खाली है. केकेआर के बाद आरआर दूसरी ऐसी टीम है, जिसके पास सबसे कम 19 स्लॉट खाली है. राजस्थान के पर्स में सबसे कम बैलेंस बाकी है. आरआर के पास पर्स में सिर्फ 41 करोड़ रुपए मौजूद हैं.

राजस्थान रॉयल्स (IANS Photo)
ये खबर भी पढ़ें :इन 5 विदेशी ऑलराउंडर पर होगी पैसों की जमकर बरसात, जानिए कौन लगाएगा किस पर बड़ी बोली?

ABOUT THE AUTHOR

...view details