नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर 2 करोड़ बेस प्राइस से बोली शुरू हुई. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पंत के लिए बोली लगाती हुई नजर आई. इन दोनों ने कुछ ही देर में पंत को 10 करोड़ तक पहुंचा दिया.
हैदराबाद और लखनऊ के बीच हुई पंत के लिए जंग इसके बाद पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद भी मैदान पर उतरी आई. इसके बाद इन दोनों ने मिलकर बोली को 15 करोड़ के पार पहुंचा दिया. इस दोनों फ्रेंचाइजी ने बिना कुछ सोच पंत के लिए जमकर बोली लगाई और 20 करोड़ तक बोली को पहुंचा दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स के हुए ऋषभ पंत इसके बाद ऋषभ पंत के लिए उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए बोली को और रोचक बनाया और उन्हें 20 करोड़ में अपने साथ जोड़ने के लिए तैयार हो गई.इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीद लिया. इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने गए.
इससे पहले पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में अपने खरीदा था. वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले 24.75 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 के लिए खरीदा था.
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जारी है. सऊदी अरब के जेद्दा में आज 84 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. रविवार और सोमवार यानि 24 और 25 नवंबर को चलने वाली इस नीलामी में कुल 204 खाली स्लॉट भरे जाएंगे. इसमें से 70 स्पॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. इस खाली स्थानों को भरने के लिए 10 फ्रेंचाइजी नीलामी में जोर-शोर से हिस्सा ले रही हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी के 1577 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में 577 खिलाड़ियों का नाम आया था. इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी मौजूद हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा और मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.