नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की नीलामी के पहले दिन कई गेंदबाजों पर जमकर पैसा लुटाया गया. अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे भारतीय गेंदबाजों को मोटी रकम में फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ जोड़ा तो वहीं, आज हम आपको सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 6 विदेशी गेंदबाजों के बारे में बताएंगे.
सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 6 विदेशी गेंदबाज
1 - जोफ्रा आर्चर - इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम के ऐलान के बाद मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इनको लेकर जबरदस्त बोली लगी. 2 करोड़ बेस प्राइस वाले आर्चर की बोली इन दोनों फ्रेंचाइजियों ने 8.5 करोड़ पर पहुंचा दी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने बोली को आगे बढ़ाया और मुंबई इंडियंस से आर्चर को छीनकर 12.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया.
2 - जोश हेजलवुड - ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. ऑस्ट्रेलियाई दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 27 आईपीएल मैचों में 8.06 की इकॉनमी और 23.14 की गेंदबाजी औसत के साथ 35 विकेट लिए हैं. हेजलवुड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और RCB के लिए खेल चुके हैं.
3 - ट्रेंट बोल्ट -न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज को पावरप्ले में विकेट लेने के लिए जाना जाता है. बोल्ट ने लेकर राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच बोली लगी. अंत में मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया. उन्होंने आईपीएल में 104 मैच खेले हैं और टूर्नामेंट में 121 विकेट लिए हैं.
4 - मिचेल स्टार्क - ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है. दिल्ली ने स्टार्क को 11.75 करोड़ में खरीद लिया. स्टार्क पिछले ऑक्शन में 24.75 करोड़ के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें केकेआर ने खरीदा था.
5 - कगिसो रबाडा - साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उनके लिए कई बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजियों में बोली लगी. लेकिन अंत में गुजरात टाइटंस ने बाजी मार ली. गुजरात ने 10.75 करोड़ रुपए में रबाडा को अपने साथ जोड़ लिया. उन्हें पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया था.
6 - नूर अहमद -अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद पर जमकर पैसों की बरसात हुई है. गुजरात टाइटंस की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और उनको इस बार भी खरीदने की कोशिश नहीं की. नूर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई. उन्हें चेन्नई ने अंत में 10 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया.