नई दिल्ली :क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन पिछले साल नवंबर में आयोजित किया गया था, जिसमें सभी 10 फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम फाइनल कर ली थी. अब बस दर्शकों को इंतजार आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने का है.
आईपीए को आयोजित कराने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक आईपीएल 2025 के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने प्रमुख मैचों की तारीखें फ्रैंचाइजी के साथ शेयर की हैं.
22 मार्च से होगी IPL 2025 की शुरुआत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी. आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.
आईपीएल 2025 के प्रमुख मैचों की तारीखें
आईपीएल 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी अपने अभियान की शुरुआत घरेलू मैदान (राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम) से करेगी. वे रविवार, 23 मार्च को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोपहर में शुरू होने वाला यह मुकाबला इस सीजन में SRH के लिए पहला होम मैच होगा.
वहीं, पिछले सीजन की तरह आईपीएल 2025 में भी गुवाहाटी, राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरा होम स्टेडियम रहेगा. रॉयल्स वहां 2 मैच खेलेंगे, जिसमें 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से उनका सामना होगा.