नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में सभी 10 फ्रेंचाईजी द्वारा रिटने होने वाले खिलाड़ियों की पूरी तस्वीर गुरुवार यानि 31 अक्टूबर को साफ हो जाएगी. इससे पहले लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ये खबर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल से जुड़ी हुई है.
लखनऊ से अलग होंगे केएल राहुल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने वाले हैं. लखनऊ की टीम ने उन्हें रिटेन करने के लिए तैयार थी. LSG राहुल को शीर्ष रिटेंशन ब्रैकेट देने के लिए तैयार थी, पर राहुल ने टीम से अलग होने का फैसला किया. राहुल ने निजी और प्रोफेशनल कारणों का हवाला देते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को छोड़ने का फैसला किया है.