दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लखनऊ का साथ छोड़ने को केएल राहुल तैयार, जानिए RCB और CSK को छोड़ किस टीम में होंगे शामिल ? - KL RAHUL PART WAYS LUCKNOW

केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से अलगे होने को तैयार है. नीलामी में RCB और CSK की टीमों उन पर तगड़ा पैसा लुटा सकती हैं.

KL Rahul
केएल राहुल (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 30, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में सभी 10 फ्रेंचाईजी द्वारा रिटने होने वाले खिलाड़ियों की पूरी तस्वीर गुरुवार यानि 31 अक्टूबर को साफ हो जाएगी. इससे पहले लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ये खबर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल से जुड़ी हुई है.

लखनऊ से अलग होंगे केएल राहुल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने वाले हैं. लखनऊ की टीम ने उन्हें रिटेन करने के लिए तैयार थी. LSG राहुल को शीर्ष रिटेंशन ब्रैकेट देने के लिए तैयार थी, पर राहुल ने टीम से अलग होने का फैसला किया. राहुल ने निजी और प्रोफेशनल कारणों का हवाला देते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को छोड़ने का फैसला किया है.

रिपोट्स में आगे कहा गया है कि, केएल राहुल के लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स उनको अपने साथ जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इन सभी टीमों ने केएल राहुल में इंटरेस्ट दिखाया है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राहुल पर जमकर पैसे की बरसात हो सकती है.

आपको बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. इस वजह से टीम के मालिक संजीव गोयनका ने राहुल के साथ बीच मैदान पर मैच के बाद सख्ती से बात की थी, जिसके बाद काफी बवाल मचा था. हालंकि दोनों के बीच फिर सब ठीक हो गया था लेकिन अब राहुल टीम से अपना नाता तोड़ सकते है.

ये खबर भी पढ़ें :शुमभन गिल समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात टाइटंस, इन पावर हिटर्स पर भी रहेगी नजर
Last Updated : Oct 30, 2024, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details