दिल्ली

delhi

RCB फैंस की केएल राहुल के लिए ऐसी दीवानगी, टीम में वापस लाने के लिए चिन्नास्वामी के बाहर लगाए नारे - KL Rahul

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 7, 2024, 4:16 PM IST

RCB crazy Fans : आरसीबी फैंस अपनी टीम को किसी भी हद तक सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, टीम को 17 साल के इतिहास में अभी तक ट्रॉफी हासिल नहीं हो पाई है. अब आरबीसी फैंस ने फ्रेंचाइजी से अलग डिमांड कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

KL RAHUL
केएल राहुल (ANI PHOTO)

नई दिल्ली :आईपीएल 2025 की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी, आईपीएल से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. सभी टीमें इस चीज का हिसाब लगा रही हैं कि वह किस प्लेयर को रिटेन और रिलीज करेंगी. हालांकि, इस मेगा नीलामी में अभी वक्त हैं.

इन सबके बीच बेंगलुरु के फैंस ने एक अलग ही मुहिम छेड़ दी है. बेंगलुरु के फैंस चाहते हैं कि केएल राहुल को बेंगलुरु में वापस लाया जाए. इतना ही नहीं कुछ फैंस का कहना है कि केएल राहुल को आरसीबी का कप्तान भी बनाया जाए. इन सब की मांग के बीच फैंस बेंगलुरु के झंडे के साथ चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर खड़े होकर केएल राहुल के नारे भी लगाते हुए नजर आए.

फैंस वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आए कि केएल राहुल टीम में लाइए और कप हमारा पक्का है, एक फैन ने कहा केएल राहुल के बेंगलुरु में वापस आने से टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत होगी और कप हमारा पक्का हो जाएगा. बता दें, केएल राहुल कर्नाटक के रहने वाले हैं और उनके ससुर सुनील शेट्टी भी कर्नाटक के ही हैं ऐसे में फैंस चाहते हैं कि राहुल बेंगलुरु की तरफ से खेलें.

केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स के 2022 से अस्तित्व में आने के बाद से अब तक उसके कप्तान हैं. इस साल टीम टॉप-4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. हालांकि, इससे पहले दो बार टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टीम के निराशजनक प्रदर्शन के बाद संजीव गोयनका केएल राहुल पर गुस्सा दिखाते हुए विवादों में आ गए थे.

इस घटना के बाद फैंस ने केएल राहुल से टीम को छोड़ने की मांग की थी. इसके बाद गोयनका ने राहुल को चाय पर बुलाया था जहां, दोनों के बीच विवाद खत्म हो गया था. इस साल ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल टीम छोड़ देंगे लेकिन, हाल ही में दोनों के बीच मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुई. मुलाकात के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने राहु को लखनऊ परिवार का हिस्सा बताया.

फिलहाल, केएल राहुल दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं जहां वह इंडिया बी टीम का हिस्सा हैं हालांकि, केएल राहुल इस मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए नजर नहीं आए क्योंकि इस टीम में ध्रुव जुरैल विकेटकीपिंग कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाली सीरीज के लिए वह टीम का हिस्सा हो सकते है.

यह भी पढ़ें : केएल राहुल को रिटेन करेगी एलएसजी ? आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मालिक संजीव गोयनका से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details