नई दिल्ली: आईपीएल 2025 से पहले पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. उनका स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. उनकी जगह पर अब टीम में अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है. अब मुजीब एमआई के लिए तूफान मचाते हुए नजर आएंगे.
मुंबई को मिला नया स्पिनर मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन के लिए चोटिल स्पिनर अल्लाह गजनफर की जगह पर मुजीब उर रहमान को साइन किया है. पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके मुजीब ने 2018 सीजन में आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्हें नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चुना था, लेकिन चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे. इसके संयोग से 2018 में उन्हें केकेआर की टीम में गजनफर ने रिप्लेस कर दिया था.
केकेआर और आरसीबी से जीती थी एमआई ने जंग 18 वर्षीय गजनफर को केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच बोली लगी, लेकिन मुंबई ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीद लिया. हालांकि, युवा स्पिनर को अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लग गई और इसके बाद उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और अब आगामी आईपीएल सीजन से बाहर कर दिया गया खास बात यह है कि उन्होंने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है.
मुजीब ने आईपीएल में अब तक 4 सीजन खेले हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में कुल 19 विकेट लिए हैं और 2021 सत्र के बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है. आईपीएल की वेबसाइट पर बयान में कहा, 'मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के आगामी संस्करण के लिए अल्लाह गजनफर के प्रतिस्थापन के रूप में मुजीब-उर-रहमान को चुना है.
अल्लाह गजनफर चोट के कारण इस सत्र से बाहर हो गए हैं. मुजीब-उर-रहमान एक दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर, उन्होंने 19 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 19 आईपीएल विकेट हैं. वह 2 करोड़ रुपये में एमआई में शामिल हुए हैं'.