नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में की गई. नीलामी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा कीमत हासिल की और आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
तमाम 10 टीमों के फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के स्लाट भी भर लिए हैं. लेकिन जहां कुछ टीमों के पास पहले से ही कप्तान हैं, वहीं ऐसा लगता है कि अन्य फ्रेंचाइजी के लिए नए कप्तान आने वाले हैं. तो आइए जानें कि किस टीम के पास कप्तान हैं और किस के पास नहीं.
किस टीम के पास कप्तान है?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)रुतुराज गायकवाड़ पिछले साल चेन्नई टीम के कप्तान थे. इस बार CSK ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. हालांकि एमएस धोनी भी इस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं दी जा सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) कप्तान पैट कमिंस ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया था. शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने पॉइंट टेबल में सबसे नीचे की टीम को फिर से ऊपर ला दिया. यही वजह है कि इस बार उन्हें रिटेन करने वाली सनराइजर्स उन्हें ही कप्तान बनाए रखेगी. लेकिन टीम में सबसे ज्यादा रकम हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये) को मिली.
मुंबई इंडियंस (MI)मुंबई के मैनेजमेंट ने पिछले साल रोहित शर्मा को बतौर खिलाड़ी खिलाया और कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंप दी. लेकिन तब मुंबई बुरी तरह हार गई. इससे लगता है कि इस बार उन्हें किनारे कर दिया जाएगा और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा लेकिन अभी तक पांड्या ही कप्तान हैं.
गुजरात टाइटंस (GT) गुजरात ने राशिद खान को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है जबकि गिल ने सिर्फ 16.50 करोड़ रुपये ही स्वीकार किए. क्योंकि पिछले साल उनकी कप्तानी में गुजरात बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. हालांकि, गिल पर भरोसा जताते हुए मैनेजमेंट ने उन्हें एक बार फिर कप्तानी सौंपी.
राजस्थान रॉयल्स (RR) पिछले कुछ सीजन से राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभाल रहे संजू सैमसन इस बार भी टीम की कमान संभालेंगे. राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा और हेटमायर को रिटेन किया है. संजू सैमसन के साथ यशस्वी को सबसे ज्यादा कीमत मिली है. राजस्थान ने इन दोनों को 18 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन किया है.