नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से ठीक दो महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स खेमे के लिए बेहद बुरी खबर है. गुरुवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान वेंकटेश अय्यर के टखने में मोच आ गई. नाइट राइडर्स के अब तक के सबसे महंगे क्रिकेटर जब केरल के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्हें चोट लग गई. मध्य प्रदेश के इस ऑलराउंडर को इसके बाद रिटायर हर्ट के होकर मैदान छोड़ना पड़ा.
वेंकटेश अय्यर को टखने में लगी चोट
केकेआर ने 2025 आईपीएल मेगा नीलामी में वेंकटेश अय्यर को रिटेन न करने के बावजूद 23.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में बरकरार रखा. आईपीएल के आगामी सीजन से पहले संभावित कप्तान के रूप में मध्य प्रदेश के क्रिकेटर के नाम पर भी विचार किया जा रहा है, ऐसे समय में अय्यर की टखने की चोट मौजूदा आईपीएल चैंपियन टीम के सभी प्लान पर पानी फेर सकती है.
दर्द के कारण मैदान पर रोने लगे अय्यर
वेंकटेश ने गुरुवार को तिरुअनंतपुरम में केरल के खिलाफ कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी की. मध्य प्रदेश ने 49 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद स्वाभाविक रूप से जिम्मेदारी अय्यर के कंधों पर थी लेकिन 2021 से केकेआर के लिए खेल रहे क्रिकेटर को तीसरी गेंद पर ही खतरे का सामना करना पड़ा. टखने में मोच आने के कारण अय्यर मैदान पर दर्द से रोने लगे. प्राथमिक उपचार के बाद भी वह अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सके, अंत में वह फिजियो के कंधे के सहारे मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद वह डगआउट में कुर्सी पर पैर रखकर बैठे हुए नजर आए.