दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KKR ने श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं किया रिटेन? सीईओ वेंकी मैसूर ने किया बड़ा खुलासा

केकेआर के सीईओ ने आईपीएल 2024 चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं करने के कारण का खुलासा किया है.

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने आईपीएल 2025 के लिए जल्द होने वाली मेगा नीलामी से पहले केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब जीताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करने के पीछे के कारण खुलासा किया है.

श्रेयस ने 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब जीताने में मदद की थी, लेकिन आगामी सीजन के लिए फ्रैंचाइज ने 6 अन्य खिलाड़ियों को रिटेन करके सभी को चौंका दिया. अब मैसूर ने पहली बार अपनी बात रखते हुए कहा है कि यह केकेआर का नहीं बल्कि श्रेयस का फैसला था, जिसके कारण उन्हें रिटेन नहीं किया गया. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि श्रेयस नीलामी में अपनी बाजार कीमत परखना चाहते थे.

रिटेन लिस्ट में पहले नंबर पर थे श्रेयस
मैसूर ने रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए कहा, 'वह हमारी लिस्ट (रिटेन करने के लिए) में नंबर 1 पर था. वह कप्तान है और हमें नेतृत्व के इर्द-गिर्द सब कुछ बनाना है. हमने 2022 में इसी खास वजह से उसे चुना था'.

अपनी बाजार कीमत परखना चाहते थे श्रेयस
केकेआर के सीईओ ने श्रेयस अय्यर की चैट का खुलासा किया, जिसके कारण फ्रैंचाइज को उसे रिलीज करना पड़ा. मैसूर ने कहा, 'हालांकि श्रेयस के साथ उनका व्यक्तिगत तालमेल अच्छा है, लेकिन बल्लेबाज नीलामी में अपने मूल्य को परखना चाहता था, एक ऐसा निर्णय जिसका वह समर्थन करने में खुश हैं'.

मैसूर ने खुलासा किया कि नीलामी रिटेंशन प्रक्रिया एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके लिए आपसी सहमति की आवश्यकता होती है, और श्रेयस अय्यर के साथ ऐसा नहीं हो सकता. मैसूर ने कहा, 'रिटेंशन के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह आपसी सहमति का मामला है. यह फ्रैंचाइजी का एकतरफा अधिकार नहीं है, खिलाड़ी को विभिन्न कारकों पर विचार करना होता है और सहमत होना होता है'.

मैसूर ने कहा, 'कहीं न कहीं, अगर पैसे जैसे कारकों या किसी व्यक्ति द्वारा उनके मूल्य को परखने की इच्छा के कारण वह समझौता नहीं हो पाता है, तो निर्णय प्रभावित होता है'. उन्होंने आगे कहा, 'इस मामले में, ऐसा हुआ कि उन्हें लगा कि यह सबसे अच्छा है, और जब नीलामी में जाने और अपने मूल्य को परखने की बात आती है, तो हम हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं'.

श्रेयस के ऊपर इन 3 टीमों की नजर
पंजाब किंग्स (PBKS), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जैसी टीमें कप्तानों की तलाश में हैं, ऐसे में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अय्यर की काफी मांग हो सकती है.

केकेआर ने इन 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन
बता दें कि, गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), सुनील नारायण (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये) और रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) को अपने रिटेंशन खिलाड़ियों के रूप में चुना.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details