दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केकेआर ने किया गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस दिग्गज को बनाया नया मेंटर - IPL 2025 - IPL 2025

KKR New Mentor for IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. आगामी आईपीएल सीजन के लिए टीम का नया मेंटर कौन होगा? जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

IPL 2025 Kolkata Knight Riders New Mentor Dwayne Bravo
आईपीएल 2025 कोलकाता नाइट राइडर्स नए मेंटर (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 27, 2024, 12:01 PM IST

नई दिल्ली :गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए अपने नए मेंटर का ऐलान कर दिया है. बता दें कि, गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के बाद केकेआर मेंटर का पद खाली हो गया था. अब अगला सीजन शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने ड्वेन ब्रावो को अपना नया मेंटर नियुक्त किया है.

ड्वेन ब्रावो बने केकेआर के नए मेंटर
पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की नौकरी संभालने के लिए पद छोड़ दिया था. पूर्व वेस्टइंडीज स्टार द्वारा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ ही समय बाद फ्रेंचाइजी की ओर से यह ऐलान किया गया है.

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने पुष्टि की कि ब्रावो दुनिया भर में विभिन्न लीगों में नाइट राइडर्स की अन्य फ्रेंचाइजी के साथ भी काम करेंगे. मैसूर ने एक बयान में कहा, 'डीजे ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना एक बहुत ही रोमांचक घटनाक्रम है. वह जहां भी खेलते हैं, जीतने की उनकी गहरी इच्छा, उनका अनुभव और ज्ञान फ्रैंचाइजी और सभी खिलाड़ियों को बहुत लाभ पहुंचाएगा. हमें इस बात की भी बहुत खुशी है कि वह दुनिया भर में हमारी सभी अन्य फ्रैंचाइजी - CPL, MLC और ILT20 के साथ जुड़ेंगे'.

आईपीएल में हैं बड़ा नाम
बता दें कि, ब्रावो आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले, लेकिन उनका कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) करियर के प्रमुख हिस्से में नाइट राइडर्स के साथ लंबे समय से जुड़ाव रहा है. ब्रावो ने 2022 और 2023 सीजन में CSK के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया.

ब्रावो ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
40 वर्षीय ब्रावो ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन उसके बाद लीग क्रिकेट खेलना जारी रखा. हाल ही में, उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान टीम के साथ उनके बॉलिंग कंसल्टेंट के रूप में काम किया. वह CPL के चल रहे सीजन में खेल रहे थे, लेकिन कमर की चोट के कारण उनका कार्यकाल छोटा हो गया और क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details