नई दिल्ली :गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए अपने नए मेंटर का ऐलान कर दिया है. बता दें कि, गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के बाद केकेआर मेंटर का पद खाली हो गया था. अब अगला सीजन शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने ड्वेन ब्रावो को अपना नया मेंटर नियुक्त किया है.
ड्वेन ब्रावो बने केकेआर के नए मेंटर
पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की नौकरी संभालने के लिए पद छोड़ दिया था. पूर्व वेस्टइंडीज स्टार द्वारा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ ही समय बाद फ्रेंचाइजी की ओर से यह ऐलान किया गया है.
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने पुष्टि की कि ब्रावो दुनिया भर में विभिन्न लीगों में नाइट राइडर्स की अन्य फ्रेंचाइजी के साथ भी काम करेंगे. मैसूर ने एक बयान में कहा, 'डीजे ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना एक बहुत ही रोमांचक घटनाक्रम है. वह जहां भी खेलते हैं, जीतने की उनकी गहरी इच्छा, उनका अनुभव और ज्ञान फ्रैंचाइजी और सभी खिलाड़ियों को बहुत लाभ पहुंचाएगा. हमें इस बात की भी बहुत खुशी है कि वह दुनिया भर में हमारी सभी अन्य फ्रैंचाइजी - CPL, MLC और ILT20 के साथ जुड़ेंगे'.