नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा स्थित अबादी अल-जौहर एरिना में होने वाला है. इस ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों में शामिल होने वाले हैं, जिनमें से कुल 204 स्थान भरे जाएंगे. इस नीलामी में दो ऐसे विदेशी खिलाड़ी नजर आने वाले हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी जमकर पैसों की बरसात कर सकती हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पर सभी 10 फ्रेंचाइजियों की नजर रहने वाली है. इन दोनों पर इस बार की नीलामी में जमकर पैसा लुटाया जा सकता है.
जोस बटलर (इंग्लैंड) : राजस्थान रॉयल्स के लिए लंबे समय तक धमाल मचाने वाले जोस बटलर इस नीलामी में कई बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद होने वाले हैं. आईपीएल 2025 के लिए संजू सैमसन की कप्तानी पारी राजस्थान ने उन्हें रिलीज कर दिया था. बटलर ने अपने आईपीएल करियर में 7 शतक लगाए हैं, ये सभी शतक राजस्थान रॉयल्स के लिए आए हैं.
जोस बटलर (IANS Photo)
आईपीएल में बटलर ने 107 की 106 पारियों में 7 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 3582 रन बनाए हैं. इसके साथ बटलर के नाम 55 कैच 7 रन आउट और 1 स्टंपिंग भी शामिल है. इस नीलामी में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपए बाकी हैं, ऐसे में पंजाब उनको अपने साथ हर कीमत पर जोड़ना चाहेगी. बटलर ओपनिंग बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा वो कप्तानी का भी एक विकल्प हो सकते हैं. पंजाब के अलावा दिल्ली कैपिटल्स भी बटलर को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी.
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) :आईपीएल में अपने बल्ले और गेंद से साथ धमाल मचा चुके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. उन्हें आरसीबी ने इस बार रिलीज कर दिया था. अब कई बड़ी फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगाना चाहेंगी. मैक्सवेल आरसीबी के अलावा पंजाब किंग्स और दिल्ली के लिए भी खेले हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (IANS Photo)
आईपीएल में मैक्सवेल ने 134 मैचों की 129 पारियों में 18 अर्धशतकों के साथ 2771 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम 37 विकेट भी दर्ज हैं. एक बार फिर से पंजाब किंग्स की टीम उन पर जमकर पैसा लुटाना चाहेगी. पंजाब के अलावा आरसीबी भी उन पर बड़ी रकम लगाकर उनको अपने साथ जोड़ सकती है. इसके अलावा गुजरात जायंट्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमें भी मैक्सवेल को अपने साथ जोड़ सकती हैं.