नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने खिलाड़ियों की रिटेन कर लिया है. इस बार सबसे कम 2 खिलाड़ी पंजाब किंग्स ने रिटेन किए हैं. ऐसे में उनके पर्स में सबसे ज्यादा पैसा बचा हुआ है. आईपीएल 2025 के होने वाले मेगा ऑक्शन में अब पंजाब किंग्स पूरे दमखम के साथ जाएगी. लेकिन उससे पहले आज हम आपको बताने वाले हैं कि खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद अब किस फ्रेंचाइजी के पास पर्स में कितने पैसे बचे हुए हैं.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने सिर्फ शशांक सिंह (अनकैप्ड) और प्रभसिमरन सिंह (अनकैप्ड) को रिटेन किया. इन दोनों पर टीम ने 9.50 करोड़ रुपए खर्च किए. इसके साथ ही उन्होंने अपने पर्स में 100 करोड़ 50 लाख रुपए बचा लिए है. अब वो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी रकम के साथ जाएंगे.
- बाकी रकम - 100 करोड़ 50 लाख
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु
आरसीबी ने इस बार विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है. इन खिलाड़ियों पर कुल 37 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. अब आरसीबी के पर्स में 83 करोड़ रुपए बचे हैं. इसके साथ ही आरसीबी सबसे ज्यादा रकम के साथ मेगा ऑक्शन में उतरने वाली दूसरी फ्रेंचाइजी होगी.
- बाकी रकम - 83 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया. इन पर डीसी ने कुल 47 करोड़ रुपए खर्च किए. अब दिल्ली के पास पर्स में 73 करोड़ रुपए बाकी है. दिल्ली तीसरी ऐसी टीम है जो मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसों के साथ जाएगी.
- बाकी रकम - 73 करोड़
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया को रिटेन किया है. इन सभी खिलाड़ियों पर जीटी ने कुल 51 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इसके साथ ही गुजरात के पर्स में अब 69 करोड़ रुपए बचे हैं, जिसे वो मेगा ऑक्शन में इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे.
- बाकी रकम - 69 करोड़