नई दिल्ली :भारत के सबसे बड़े खेल त्योहार 'आईपीएल' का खुमार धीरे धीरे चढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आयोजन करा सकता है. और इसका समापन 26 मई को होने की संभावना है. आईपीएल खत्म होने के 5 दिन बाद ही टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है जिसका समय पहले ही निर्धारित है.
टी20 विश्व कप 2024 इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए में आयोजित किया जा रहा है. आईपीएल अगर 26 मई तक चलता है तो भारत का मैच उसके 9 दिन बाद 5 जून को खेला जाएगा. खबर यह भी है कि डब्लयूपीएल 22 फरवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा उसके पांच दिन बाद 22 मार्च से आईपीएल कराए जाने की उम्मीद है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.